Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Faridabad
- The Union Minister Of State Said, The Next 25 Years Will Be Of The Youth, Our Economic Progress, Expansion And Innovation Will Be Done By The Youth.
फरीदाबाद3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मानव रचना उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित प्रतिभागी केंद्रीय राज्यमंत्री के साथ।
- सम्मान समारोह में केन्द्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर रहे मुख्य अतिथि, उद्योग और शिक्षा जगत के 13 प्रतिष्ठित व्यक्तियों को किया गया सम्मानित
मानव रचना उत्कृष्टता पुरस्कार का छठा संस्करण कार्यक्रम मानव रचना िवश्वविद्यालय में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के केन्द्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर शामिल हुए। उन्होंने पुरस्कार विजेताओं को प्रतिष्ठित एमआरईए 2022 प्रदान करने के बाद कहा कि अगले 25 साल भारत के युवाओं के होंगे। हमारी आर्थिक प्रगति, विस्तार और नवाचार का नेतृत्व युवाओं द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर एमआरईआई के अध्यक्ष डॉ प्रशांत भल्ला, उपाध्यक्ष डॉ अमित भल्ला, एमडी डॉ. संजय श्रीवास्तव, डॉ एनसी वाधवा, लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. आर.के. आनंद, डॉ. आईके भट, एचके बत्रा आदि मौजूद रहे।
इन्हें किया गया सम्मानित
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कॉर्पोरेट और उद्योग पुरस्कार शिव शिवकुमार, समूह निष्पादन, अध्यक्ष- कॉर्पोरेट रणनीति और व्यवसाय विकास, आदित्य बिरला ग्रुप, स्पोर्ट्स आइकन अवार्ड, रानी रामपाल, भारतीय फील्ड हॉकी खिलाड़ी, पीपल बिल्डर अवार्ड, केएस बख्शी, ग्रुप हेड-एचआर, इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज, यंग लीडर अवार्ड, चैतन्य पेड्डी, डार्विनबॉक्स में सह-संस्थापक और प्रोडक्ट हेड, यंग लीडर अवार्ड, रोहित चेन्नामनेनी, डार्विनबॉक्स के सह-संस्थापक, नेशन बिल्डिंग अवार्ड अजय पांडेय, पूर्व एमडी और ग्रुप सीईओ, गिफ्ट सिटी, सांस्कृतिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए अवार्ड डॉ सच्चिदानंद जोशी, सदस्य सचिव, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, संस्कृति मंत्रालय, इंडस्ट्री आइकॉन अवार्ड, नवदीप चावला, चेयरमैन, एमडी और संस्थापक, साइकोट्रोपिक्स इंडिया लिमिटेड, डॉ प्रीतम सिंह अवार्ड फॉर अकादमिक एक्सीलेंस, प्रो अविनाश चंद्र पांडेय, निदेशक, अंतर-विश्वविद्यालय त्वरक केंद्र, चेंज मेस्ट्रो अवार्ड अमित मलिक, सीईओ और एमडी, अवीवा लाइफ, इंश्योरेंस कंपनी इंडिया लिमिटेड लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड एसवी नाथन, पार्टनर और चीफ टैलेंट ऑफिसर- डेलॉइट इंडिया आउटस्टैंडिंग, साइंटिस्ट अवार्ड डॉ जी सतीश रेड्डी, चेयरमैन, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) और सचिव, रक्षा विभाग, आरएंडडी टेक्नोलॉजी ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड डॉ. विनी जौहरी, लर्निंग एंड स्किल्स लीड, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp