Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
बदायूं9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बस से उतरकर खड़े मुसाफिर
बदायूं में शुक्रवार रात बदायूं से दिल्ली को रवाना हुई रोडवेज में अचानक लपटें उठने लगीं। इससे मुसाफिरों में अफरातफरी मच गई। गनीमत यह रही कि समय रहते पुलिस मौके पर पहुंची और मुसाफिरों को सकुशल निकाला। चूंकि आग महज वायरिंग में लगी थी, ऐसे में उस पर भी आसानी से काबू पा लिया गया। जबकि मुसाफिर दूसरी बस से गंतव्य को रवाना हो गए।
बदायूं से रोडवेज रात को दिल्ली के लिए रवाना हुई। बस में तकरीबन 35 सवारियां थीं। अभी बस शहर में दौड़ते हुए लालपुल स्थित मुक्तिधाम तक पहुंची थी कि अचानक धुआं और चिंगारी निकलने लगीं। यह देख उसमें सवार मुसाफिर पहले तो चीखते हुए पीछे की ओर भागे, जबकि धुआं घुटा तो खिड़कियां खोलकर बाहर का रास्ता अपना लिया।
बन गए जाम के हालात
बीच सड़क पर ड्राइवर ने बस रोकी तो वहां जाम के हालात बन गए लेकिन धुआं उठता देख अन्य वाहन चालक समझ गए कि स्थिति गंभीर है। नतीजतन लोगों ने सामंजस्य बनाए रखा। जबकि पुलिस भी कुछ देर में ही पहुंची और मुसाफिरों को शांति के साथ एक-एक करके बाहर आने को कहा। मुसाफिर सड़क पर आ गए लेकिन इस बीच वहां जाम के हालात बन गए।
सभी मुसाफिर सकुशल रवाना
सदर कोतवाल डीएस धामा ने बताया कि मुसाफिर सुरक्षित दूसरी बस से रवाना हो गए हैं। वायरिंग में आग से भगदड़ मची थी। बस वापस वर्कशॉप में भिजवा दी गई है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp