Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
जालंधर25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नाबालिग युवक लवप्रीत पुलिस पिटाई के दौरान कान के पीछे लगी चोट दिखाता हुआ।
जालंधर के साथ लगते फगवाड़ा शहर में एक नाबालिग को थाने में लाकर उसकी चप्पलों से पिटाई करने का मामला सामने आया है। लड़के के सिर पर चप्पलें मारने से उसके कान के पीछे चोटें लगी हैं। इसके अलावा शरीर पर भी चोटों को निशान हैं। नाबालिग के परिजन उसे थाना सदर से छुड़वाकर सीधे सिविल अस्पताल फगवाड़ा में ले गए जहां पर उन्होंने लड़के की मेडिकल लीगल रिपोर्ट (एमएलआर) बनवा ली है। जबकि थाने से वालों का कहना है कि वह युवक को गलती से उठा लाए थे। जब उन्हें पता चला कि वह इनोसेंट है तो उसे छोड़ दिया गया।
पीड़ित युवक लवप्रीत निवासी खंगूड़ा ने बताया कि वह अपने घर पर पशुओं का पेड़ा लेकर दूध निकालने जा रहा था कि इतने में ही वहां पर पुलिस आ धमकी। जिसमें एक थानेदार कमलजीत सिंह था। उन्होंने पहले मुझसे मेरे बड़े भाई के बारे में पूछा। जब कहा कि मुझे नहीं मालूम वो कहां पर है औऱ आप उसके बारे में क्यों पूछ रहे हैं। इस थानेदार ने गंदी-गंदी गालियां निकालनी शुरू कर दी और उसे मोटरसाइकिल पर बिठाकर सदर थाने में ले गए।
लवप्रीत ने बताया कि थानेदार कमलजीत और उसके साथ एक मुलाजिम और था ने थाने के अंदर जाकर मुझे अपनी चप्पलें खोलने के लिए कहा। लवप्रीत ने कहा कि उसने चप्पलें खोल दीं। इसके बाद थानेदार के साथ को मुलाजिम था उसने पीछे से मेरे बाजू पकड़ लिए। इसके बाद थानेदार ने मेरी ही चप्पल से मेरी बुरे तरीके से पिटाई शुरू कर दी। इसी बीच मुझे अपने भाई को फोन करने के लिए कहा। युवक ने कहा कि उसने अपने रिश्तेदारी में भाई को फोन किया और कहा कि उसे पुलिस थाने में पकड़ कर ले आई है और उसे चप्पलों से पीटा जा रहा है। इसके बाद फिर से पुलिस वालों ने उसे घसीटा और चप्पलों से पीटा।
लवप्रीत ने कहा कि मैं पूछ भी रहा था कि आप मुझे क्यों पीट रहे हैं। लेकिन पुलिस वाले बार-बार एक ही बात कह रहे थे कि अपने भाई का पता बता। युवक के अनुसार जैसे ही वो मना करता कि उसे पता नहीं है तो फर से उसकी पिटाई शुरु कर देते। फोन के बाद लवप्रीत के रिश्तेदार थाने में पहुंचे और उसे छुड़ाकर ले गए। लवप्रीत ने कहा कि वो दोनों भाई गांव में अकेले रहते हैं। उनके पिता की मौत हो चुकी है और माता विदेश में रहती हैं। वो दोनों पशुओं का काम करते हैं और दूध निकालकर बेचते हैं। लवप्रीत ने कहा कि पुलिस ने उनका मोटरसाइकिल भी अपने पास जब्त कर लिया है।

सब इंस्पेक्टर कमलजीत सिंह अपना पक्ष बताते हुए।
गलती से उठा लाए थे, पता चला तो छोड़ दिया
थाना सदर के सब इंस्पेक्टर कमलजीत सिंह जो कि नाबालिग को उठाकर ले आया था उससे पूछा गया तो उसने कहा कि गलती से युवक को उठा लाए थे। जब पूछा कि उन्हें नजर नहीं आया कि बच्चा नाबालिक है तो वह गोलमोल से जवाब देने लगे कि आजकल युवकों के नाबालिग या बालिग होने का पता नहीं चलता। जब उनसे पूछा गया कि जब आपको पता था कि युवक के खिलाफ कोई मामला नहीं है तो फिर आप जबरदस्ती उसे घर से कैसे उठा लाए तो बोले कि थाने में आकर पता चला कि गलत युवक उठा लाए हैं। कमलजीत सिंह ने कहा कि इसके बड़े भाई के खिलाफ अपने ही रिश्तेदारों से मारपीट करने का मामला दर्ज है। उसे कई बार बुलाया पर वह थाने में नहीं आता। उसे पकड़ने गए थे लेकिन गलती से छोटे भाई को पकड़ लाए। जब पूछा कि मामला कब का है तो बोले कि मामला नया नहीं है बल्कि पुराना ही है लेकिन वह पेश नहीं रहा था।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp