Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Prayagraj
- Lichchavi Express Will Be Canceled For Four Days., Revision Of Cancellation Time Of Train Running From Anand Vihar To Sitamarh Junction Via Prayagraj
प्रयागराज21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रयागराज जंक्शन और प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन के रास्ते सीतामढ़ी तक जाती है लिच्छवी एक्सप्रेस।
छपरा ग्रामीण-सोनपुर खंड में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ के उद्देश्य से निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में आनंद विहार से सीतामढ़ी जंक्शन तक जाने वाली 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस के निरस्तीकरण के समय में संशोधन किया गया है। NCR (उत्तर मध्य रेलवे) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवम शर्मा ने बताया कि यह ट्रेन 14006 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी 15 मई, 22 मई, 29 मई व 5 जून को निरस्त रहेगी। यह ट्रेन अलीगढ़, टुंडला, कानपुर सेंट्रल होते हुए प्रयागराज जंक्शन और प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन के रास्ते सीतामढ़ी तक जाती है।
रेलवे अफसरों ने किया निरीक्षण
अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज संजय सिंह ने शनिवार को टूंडला रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई, यात्रियों के पेयजल, दिव्यांग यात्रियों के लिए दी जाने वाली सुविधाएं, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड तथा कोच डिस्प्ले बोर्ड आदि के बारे में जानकारी हासिल की। इस दौरान उन्होंने रेल कालोनी के आवासों को देखा और जो भी परेशानियां हो उसका समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। निरीक्षण के बाद सभी विभागों के साथ बैठक भी की जिसमें स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp