Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Delhi ncr
- Transport Minister Moolchand Sharma Hoisted The National Flag At The District Level Function In Gurugram
गुड़गांव2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं
- सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बिखेरी हरियाणवी संस्कृति की मनोहर छटा
- विभिन्न झांकियों में दिखा गुरुग्राम का विकास व भविष्य का विजन
गुरूग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में बुधवार को 73 वें गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में विद्यार्थियों ने देशभक्ति व हरियाणवी संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को देशभक्ति से परिपूर्ण बना दिया। पिछले कई दिनों के बाद आज खुशगवार मौसम ने भी बच्चों के जज्बे को दोगुना कर दिया। समारोह में हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस बार कोविड गाइडलाइन्स के चलते सीमित संख्या में प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जिला के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने जोश से भरपूर सांस्कृतिक विधा की छंटा बिखेरी।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा की छात्राओं द्वारा ‘मत छोड़ बूढ़े माँ बापा नै’ गीत पर प्रस्तुत किए गए नृत्य के माध्यम से वृद्धास्था में माता-पिता की देखभाल करने का संदेश दिया गया। इसी श्रंखला में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बादशाहपुर के विद्यार्थियों द्वारा नेता जी सुभाष चंद्र बोस के 125 जयंती वर्ष के मद्देनजर अपनी जोश एवं उत्साह से भरी हुई प्रस्तुति दी गई। इसके उपरांत कार्यक्रम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्जुन नगर की छात्राओं द्वारा राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत नृत्य में ‘झुण झुण भाजे म्हारा घुंगरा-म्हारा हेलो सुणो रामा पीर जी’ गीत के माध्यम से राजस्थान के प्रसिद्ध बाबा रामदेव पीर की उपासना का दृश्य प्रस्तुत किया गया। अंतिम प्रस्तुति राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुशांत लोक सेक्टर 43 के विद्यार्थियों की कृषि प्रधान हरियाणा प्रदेश के किसानों द्वारा किया जाने वाला धमाल नृत्य प्रस्तुत किया गया। नृत्य में ‘म्हारी होगी मन की चाही अरे घनघोर घटा छाई’ गीत से दर्शकों की खूब तालियां बटौरी।
गणतंत्र दिवस समारोह में परेड कमांडर एसीपी सदर अमन यादव की अगुवाई में गुरुग्राम पुलिस, गुरुग्राम महिला पुलिस, गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस व होम गार्ड की परेड टुकडियों द्वारा भव्य व आकर्षक मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी गई। समारोह के अंत मे मुख्यातिथि द्वारा गुरुग्राम महिला पुलिस, गुरुग्राम पुलिस की पुरुष टुकड़ी व गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस को क्रमशः पहले, दूसरे व तीसरे स्थान के लिए सम्मान पत्र देकर समानित किया।
इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुशांत लोक सेक्टर 43 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत धमाल नृत्य, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत बूढ़े माता पिता की देखभाल संबंधी प्रस्तुति व राजकीय विद्यालय बादशाहपुर के छात्र छात्राओं द्वारा नेता जी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर आधारित प्रस्तुति को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया।समारोह में विभिन्न झांकियो के माध्यम से गुरुग्राम के विकास व विजन के साथ ही नेता जी सुभाष चंद्र बोस की गौरव गाथा भी दर्शाई गई।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp