Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
अमृतसरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
अकाली दल के सबसे मजबूत नेताओं में से एक बिक्रम मजीठिया पर पिछले पांच साल में 6 पर्चे दर्ज हुए हैं। इस दौरान उनकी कमाई और प्रॉपर्टी भी कम हुई। वहीं, उनकी पत्नी ने लगातार तरक्की की है। मजीठिया ने नामांकन के दौरान दाखिल शपथ पत्र में पत्नी को घरेलू महिला नहीं बल्कि बिजनेस वूमन बताया है। उनके पास एक हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल था, लेकिन इस साल उनके हाथों से चला गया।
तीन बार विधायक रह चुके बिक्रम सिंह मजीठिया ड्रग्स मामले के कारण सबसे अधिक चर्चित रहे। उन पर सिर्फ मोहाली में दर्ज ड्रग्स का केस नहीं है, बल्कि पांच और मामले भी हैं। इनमें से दो कोर्ट में हैं और चार के चालान अभी पुलिस ने पेश नहीं किए हैं। मोहाली में दर्ज FIR नंबर 02/2021 ड्रग्स मामले में उन पर सेक्शन 25,27-ए और 29 नार्कोटिक्स ड्रग्स और साइकोट्रोपिक सबस्टांस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज है। चंडीगढ़ नार्थ इलाके में नवंबर 2021 को धरना प्रदर्शन करने और सरकारी काम में बाधा डालने, मार्च 2021 में चंडीगढ़ नार्थ में सरकारी काम में बाधा डालने और 15 जनवरी 2022 को कोरोना नियमों के उल्लंघन का मामला अमृतसर सुल्तानविंड थाने में दर्ज है। दो और मामले ईस्ट चंडीगढ़ और मक्खू-फिरोजपुर में दर्ज हैं, इनकी सुनवाई अभी कोर्ट में चल रही है।
कमाई भी घटी, पत्नी हुई अमीर
विधायक बनने की हैट्रिक लगाने वाले बिक्रम मजीठिया ने शुक्रवार मजीठा और अमृतसर ईस्ट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने जो शपथ पत्र जमा करवाया है, उसके अनुसार मजीठिया की कमाई में तीन गुणा से भी अधिक कमी आई है। बीते साल उनकी इनकम सिर्फ 6 लाख रही, 2017 में यह 28 लाख के करीब थी और एग्रीकल्चर से उन्हें अलग से 6.80 लाख रुपए बचे थे। उनकी पत्नी की इनकम 3.47 लाख, एग्रीकल्चर इनकम 2.16 लाख और एग्जेम्पट इनकम 93.95 लाख रुपए है। बिक्रम मजीठिया के पास 2017 में एक हार्ले डेविडसन का मोटरसाइकिल था, लेकिन इस साल उनके एफिडेविट में जिक्र नहीं है। वहीं उनकी पत्नी के पास जहां 2017 में एक स्कॉर्पियो कार थी, वहीं इस साल उनके पास एंडेवर, मारुति जिप्सी और एक एक्टिवा है।
पत्नी कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स में पार्टनर
मजीठिया ने पंजाब स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से पटियाला एक्सप्रेस को दिए रूटों का हवाला शपथ पत्र में दिया है। इसके अनुसार उनकी पत्नी गुरवीन कौर पटियाला एक्सप्रेस में हिस्सेदार हैं। इन्हें पंजाब ट्रांसपोर्ट विभाग की तरफ से 36 रूटों का परमिट मिला हुआ है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp