Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
हिसार10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हरियाणा के हिसार में कोरोना केसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सिर्फ 4 दिन में ही हिसार में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या दोगुनी हो गई है। रविवार को जिले में एक साथ कोरोना के 272 नए केस सामने आए हैं। नारनौंद के विधायक रामकुमार गौतम भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। संक्रमित पाए जाने के बाद विधायक गौतम ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
शनिवार को विधायक रामकुमार गौतम को हल्की बुखार की दिक्कत हुई थी, जिसके बाद रेपिड टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तीसरी लहर में इतनी ज्यादा संख्या में कोरोना केसों का हिसार जिले में यह तीसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले शनिवार को कोरोना के 262 नए केस दर्ज किए गए थे। जिले के एक्टिव केसों की संख्या 1031 तक पहुंच गई है जो गुरुवार को सिर्फ 506 थी।
डिप्टी सीएमओ डॉ सुभाष खतरेजा ने बताया कि शनिवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 272 नए मामले आए हैं। इसके अलावा जिले की रिकवरी रेट भी लगातार घटती जा रही है। शनिवार को रिकवरी रेट घटकर 96.08 प्रतिशत पर पहुंच गई है। जिले में अभी तक 8 लाख 52 हजार 895 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 55 हजार 467 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 53 हजार 293 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। रविवार को जांच के लिए कुल 1548 सेंपल भेजे गए हैं। वहीं शनिवार को 1381 सैंपल भेजे गए थे, जिसमें से 19.69 प्रतिशत केस पॉजिटिव मिले हैं।
वैक्सीनेशन अभियान : 605 युवा समेत 4810 को दी गई वैक्सीन डोज
कोरोना महामारी की तीसरी लहर के खतरों को सीमित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सघन वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ तरूण ने बताया कि अभियान के तहत रविवार को 4810 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। इसके अलावा 15 से 18 साल के 605 युवाओं को वैक्सीन लगाई गई। अभियान के तहत अभी तक कुल 20 लाख 88 हजार 39 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 12 लाख 55 हजार 110 लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज तथा 8 लाख 32 हजार 929 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है। 15 से 18 आयु वर्ग के 62 हजार 898 किशोरों ने वैक्सीन की पहली डोज ली हैं
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp