Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
हिसारएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक तस्वीर
हरियाणा के हिसार जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ-साथ संक्रमितों की मौत की संख्या भी बढ़ने लगी है। बीते 10 दिनों में ही 10 मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। दूसरी चिंताजनक बात यह है कि संक्रमित मिल रहे मरीजों में ज्यादातर लोग वैक्सिनेशन करवा चुके हैं। उसके बावजूद भी वह कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग खुद इस बात की पुष्टि करता है कि संक्रमित मरीजों का वैक्सिनेशन हो चुका था।
संक्रमण बढ़ने के साथ ही सैंपलिंग की संख्या में गिरावट भी स्वास्थ्य विभाग के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। जब जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, उस समय सैंपलिंग ज्यादा होने की बजाय कम हो गई है। आम दिनों में 3 से 4 हजार तक होने वाली सैंपलिंग अब सिर्फ 1500 तक ही मुश्किल से पहुंच रही है। गत 7 दिनों में 9574 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें से 2234 मरीज संक्रमित मिले यानि औसतन हर चौथा सैंपल पॉजिटिव मिल रहा है।
सीएमओ डॉ. रतना भारती के अनुसार, 400 ओपीडी वाले निजी अस्पतालों को हर संभावित मरीज का कोरोना सैंपल लेने का आदेश दिया गया है। कोरोना से मौत का सिलसिला लगातार जारी रहा। बुधवार को 373 लोग संक्रमित मिले, जबकि संक्रमित 70 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ा। बुजुर्ग व्यक्ति मंगाली गांव का रहना वाला था। तीसरी लहर में मौत का आंकड़ा 10 तक पहुंच चुका है।
तीसरी लहर में अब तक राहत कि बात यह रही है कि मरीजों को अस्पताल में भर्ती नही होना पड़ा। अब तक लगभग 60 मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिन 10 लोगों की मौत हुई, वह किसी न किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे। डिप्टी सीएमओ डॉ. सुभाष खतरेजा ने लोगों से अपील की है कि वह मास्क पहनें और भीड़भाड़ वाली जगह पर न जाएं। खांसी, जुकाम जैसे हल्के लक्षण दिखे तो सैंपल जरूर करवा लें।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संक्रमितों में 7 चिकित्सक, 47 विद्यार्थी, 2 पुलिस कर्मचारी, 4 हेल्थ वर्कर, 7 अध्यापक, 4 नर्स, 1 बच्चा, 6 कैदी, 4 बैंक कर्मचारी शामिल हैं। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1423 हो गई है। तीसरी लहर में 1 से 27 जनवरी तक 4734 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। इसमें सबसे अधिक 757 विद्यार्थी, 170 चिकित्सक, 663 गृहिणी, 344 सीनियर सिटिजन, 31 बच्चे, 135 कैदी शामिल हैं। संक्रमित मरीजों में लगभग सभी ने टीकाकरण करवा रखा है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp