Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- The Beauty Returned To Sukhna Lake, Boating Started, Tourists Started Gathering, After The Restrictions Were Removed By The Chandigarh Administration, Tourists Enjoyed The Lake
चंडीगढ़2 घंटे पहले
सुखना लेक पर बोटिंग करते पर्यटक।
चंडीगढ़ में सुखना लेक पर शुक्रवार से एक बार चहल पहल शुरू हो गई है। कोरोना केसों में कमी आने के बाद चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा लेक पर बोटिंग की मंजूरी दे दी गई है। शुक्रवार को कई लोगों ने लेक का विजिट किया। ज्यादातर पर्यटक बोटिंग करने को लेकर उत्साहित नजर आए। बीते 2 जनवरी को प्रशासन ने कोरोना की तीसरी लहर आने के बाद यहां बोटिंग बंद कर दी थी। 25 दिनों के बाद यहां दोबारा बोटिंग शुरू हुई है।
शहर में बीते दिनों लगातार बारिश के बाद शुक्रवार को अच्छी धूप खिली। ऐसे में बड़ी संख्या में कोविड नियमों की पालना करते हुए लोग लेक पर पहुंचे। इनमें बच्चे-बुजुर्ग और जवान सभी शामिल थे। कल और परसों वीकेंड पर लेक पर ज्यादा भीड़ जुटने की संभावना है।
पहले दिन कम संख्या में पहुंचे पर्यटक
सिटको के डीजीएम विनीत चोपड़ा ने बताया कि लेक पर बोटिंग फिर से शुरू किए जाने पर लोगों का अच्छा रिस्पांस आ रहा है। हालांकि ज्यादातर पर्यटकों को लेक पर एक्टिविटी दोबारा शुरू होने की पूरी जानकारी नहीं है। ऐसे में पहले दिन पर्यटक कम संख्या में पहुंचे। धीरे-धीरे लोगों की संख्या यहां बढ़ने लगेगी। दिल्ली और पंजाब समेत विभिन्न क्षेत्रों से पर्यटक पहुंचे। उन्होंने कहा कि सुखना लेक फिर से पर्यटकों के लिए खोले जाने पर उन्हें काफी खुशी हो रही है।
कोरोना नियमों की पालना की हिदायतें
सिटको की ओर से लेक पर जगह-जगह कोरोना नियमों की सख्ती से पालना संबंधी बोर्ड लगा दिए हैं। लोगों से अपील की गई है कि वह कोरोना रोकथाम को लेकर जारी दिशा-निर्देशों की पालना करें। इसमें मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग रखना अहम है। वहीं लेक परिसर में बनी दुकानों के बाहर भी सैनिटाइजर रखे गए हैं। इसके साथ ही लेक पर पुलिस भी सुरक्षा के लिहाज से पेट्रोलिंग कर रही है।
बंद दुकानों में चूहों ने मचाया आतंक
लेक परिसर में काम पर लगा हुआ सिटको का सारा स्टाफ पूरी तरह वैक्सीनेटिड है। स्टाफ को वैक्सीनेट करने के लिए विशेष कैंप लगाया गया था। वहीं कोरोना को लेकर जारी गाइडलांइस के तहत लेक पर कुछ दुकानें खोली गई। कई दिनों से बंद दुकानों को खोलने पर यहां चूहे भी निकले। कुछ दुकानों में चूहों ने सामान को नुकसान पहुंचाया है। इसे लेकर दुकानदारों में काफी निराशा नजर आई।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp