Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
चंडीगढ़7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
डीजीपी प्रशांत कुमार अग्रवाल।
हरियाणा में किसी का मोबाइल चोरी हो जाए तो उसे यमुनानगर में ढूंढे। क्योंकि हरियाण पुलिस ने एक साल में सबसे ज्यादा मोबाइल 538 इसी जिले में बरामद किए हैं। पिछले एक साल में हरियाणा पुलिस ने गुम व चोरी हुए लगभग 4183 मोबाइल फोन बरामद किए। बरामद किए गए मोबाइल फोन की बाजारी कीमत 3 करोड़ 34 लाख रुपए से अधिक है। पुलिस ने ये मोबाइल इनके मालिकों को सौंप दिए है।
हरियाणा के डीजीपी प्रशांत कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रदेशभर में मिली शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की साइबर इकाइयों ने इन मोबाइल फोन के आईएमईआई नंबर को सर्विलांस पर ट्रैक करते हुए हैंडसेट को बरामद किया। पुलिस द्वारा बरामद किए गए फोन में से अधिकांश फोन या तो यूज़र द्वारा गलती से गुम हो गए थे या विभिन्न स्थानों से चोरी हो गए थे। बरामद हैंडसेट में ज्यादातर कीमती हाई-एंड स्मार्टफोन शामिल हैं।
यमुनानगर में सबसे ज्यादा 538 मोबाइल फोन
पुलिस ने यमुनानगर जिले में सर्वाधिक 538 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जबकि पंचकूला में 349, हिसार में 287, गुरुग्राम में 284, करनाल में 257, अंबाला में 241, कैथल में 229, नूंह में 188, फतेहाबाद में 186, जींद में 170 पलवल में 166, रोहतक में 132, पानीपत में 129, सिरसा में 122, दादरी में 119, नारनौल में 112, हांसी में 83, भिवानी में 67, कुरुक्षेत्र में 54, रेवाड़ी में 56, फरीदाबाद में 46, झज्जर और सोनीपत में 34-34 मोबाइल फोन बरामद हुए। साथ ही हरियाणा पुलिस की जीआरपी इकाई ने भी 300 मोबाइल फोन बरामद किए।
8 जिलों में बने हैं साइबर थाने, हर जिले में होगा एक
डीजीपी ने कहा कि नवीनतम तकनीक के साथ लापता फोन का पता लगाना हरियाणा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है, और चल रहे एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम के तहत इस साल हम बेहतर रिकवरी की उम्मीद करते हैं। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के गुम या चोरी होने पर तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करें, ताकि आवश्यक ट्रैकिंग प्रक्रिया शुरू कर फोन के गलत इस्तेमाल को भी रोका जा सके। प्रदेश में मौजूदा समय में रोहतक, अंबाला, करनाल, फरीदाबाद, रेवाड़ी, हिसार, पंचकूला और गुरुग्राम में साइबर थाने हैं। जबकि सरकार ने हर जिले में साइबर थाने खोलने की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त 350 से ज्यादा थानों में साइबर हेल्प डेस्क बने हैं।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp