Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
कानपुर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कार्यक्रम में मैजूद पदाधिकारी
भाजपा चुनाव की तैयारियों में हर जतन कर रही है। पार्टी उन सीटों पर विशेष मेहनत कर रही है, जिन पर वह पिछले चुनाव में हार गई थी। इसी क्रम में सीसामऊ विधानसभा में एक प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला और राम भाई मोटरिया ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने परिवारवाद का हवाला देते हुए सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा छोड़ सभी पार्टियां प्राइवेट कंपनी की तरह राजनीति कर रही हैं भाजपा एक ऐसी पार्टी है जहां लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम है कार्यकर्ता को सत्ता के शीर्ष पदों तक बैठाया जाता है। इसके साथ ही उन्होंने आने वाले चुनाव के लिए पार्टी की बूथ स्तर की जमीन तैयार करने को कहा।
राज्यसभा सांसद ने पूरी ताकत से लगने को कहा
पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे शिव प्रताप शुक्ला नेम कबूतर सम्मेलन में संबोधित करते हुए कहा कि नाराजगी रूठना मनाना चलता रहेगा. यह वक्त है कि आपसी मतभेद भुलाकर चुनाव में पूरी ताकत के साथ सभी लोग लग जाएं .यदि हम यहां चूक गए तो अगले 5 साल तक पछताने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा. ऐसे में विरोधी पार्टियों के संयंत्र से बचना होगा उनके झूठे प्रचार का जवाब देना होगा और अंतिम बोर्ड को बूथ तक ले जाना होगा इस संकल्प के साथ हम 2022 में फिर से सरकार बना पाएंगे. उन्होंने कहा भाजपा एक ऐसी पार्टी है जहां पर जातिवाद से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद के बारे में सोचा जाता है परिवारवाद को बढ़ावा बिल्कुल नहीं दिया जाता है जबकि अन्य पार्टियां परिवार द्वारा ही चलाई जा रही है।
हारी सीटों पर झोंकी ताकत
पार्टी नेतृत्व इस बार हर कमजोर कड़ी को मजबूत करने में लग गया है। इसी क्रम में पिछले चुनाव में हारी सीटों पर विशेष फोकस कर रहा है। शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने समाज के हर वर्ग के लिए विशेष कार्य किए हैं। हर वर्ग को योजनाओं का लाभ दिया गया है। उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए भाजपा के लिए वोट मांगे।
परिवारवाद पर किया प्रहार
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीसामऊ विधानसभा सीट को लेकर चर्चा हुई। आपको बता दें सीसामऊ विधानसभा सीट पिछले 25 वर्षों से समाजवादी पार्टी जीतती आई है। राज्यसभा सांसद ने परिवारवाद पर निशाना साधा। उन्होंने कहा 25 वर्षों से यह सीट एक ही परिवार के पास है। जब 5 वर्ष की सरकार में राम मंदिर बन सकता है तो 25 वर्षों से कब्जा हुई सीट को हम प्रबुद्ध वर्ग मिलकर क्यों नहीं उखाड़ सकते। सांसदों ने योगी सरकार ने सभी को बराबर सम्मान मिलने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने अपराधियों के खात्मे को लेकर भी सरकार की प्रशंसा की। इस दौरान भाजपा के नेता गण दिनेश शुक्ला मणि शंकर मिश्रा हरीश मत रेजा महेंद्र शुक्ला विमल तिवारी श्री कृष्ण दीक्षित आदि उपस्थित रहे।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp