Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Prayagraj
- A Dozen Doctors And Nurses Of Prayagraj Found Corona Infected, In The Last 24 Hours, 452 New Corona Patients Of Corona In The District, Two Devotees Who Came To Magh Mela Also Positive
प्रयागराज4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रयागराज के डॉक्टराें पर भी कोरोना का कहर
प्रयागराज में कोरोना मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। यहां मंगलवार को एक दर्जन डॉक्टर व नर्सों में भी कोरोना होने की पुष्टि हुई है। स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में मेडिसिन डिपार्टमेंट के रेजिडेंट डॉक्टर व डेंटिस्ट, जिला महिला अस्पताल यानी डफरिन की एक डॉक्टर, मोतीलाल नेहरू मंडलीय अस्पताल यानी काल्विन के चिकित्साधिकारी, यूनाइटेड मेडिसिटी के स्टाफ नर्स, एसएसपी कैंपस में तैनात एक हेड कांस्टेबल, रेलवे के जूनियर इंंजीनियर, आरपीएफ का कांस्टेबल, इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिव्यू आफिसर, इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेक्शन आफिसर समेत 452 नए मरीजों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। माघ मेला में कोविड के नोडल डॉ. ऋषि सहाय ने बताया कि माघ मेला क्षेत्र में दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं लेकिन इनमें कोई लक्षण नहीं है।
350 मरीजों ने दी कोरोना को मात
मंगलवार को दिन भर 350 लोगों ने कोरोना की महामारी को मात दी है। इसमें 350 ऐसे संक्रमित मरीज थे जो होम आइसोलेशन में ही रहकर कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन कर रहे थे और अब वह स्वस्थ हो गए हैं। इन सभी को अब होम आइसोलेशन से बाहर आने की अनुमति दी गई है। इसी तरह 10 मरीजों को कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। इन सभी मरीजों की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp