Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
सोनीपत34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हरियाणा में कोरोना और इसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते केसों को लेकर सरकार के व्यापक दिशा-निर्देशों के बावजूद सुरक्षा को लेकर लापरवाही हर तरफ दिख रही है। नियम तोड़ने पर प्रशासन आम जनता के चालान कर रहा है, वहीं जिम्मेदार नेता और अफसर मास्क तक नहीं लगा रहे। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या नियम-कायदे केवल आम जन के लिए हैं। VIP और रसूखदार उसके दायरे में नहीं आते। इनकी लापरवाही से जनता में भी गलत संदेश जा रहा है।

चंडीगढ़ में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और उनसे मिलने आए लोगों में से किसी ने भी नहीं लगाया हुआ था मास्क।
दुष्यंत अपने आवास पर बिना मास्क लोगों से मिले
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मंगलवार को चंडीगढ़ में बिना मास्क के ही लोगों की शिकायतें सुनने उनके बीच आ गए। यहां अपनी समस्या लेकर आए अधिकतर लोगों ने भी मास्क नहीं लगाए थे। उनके इस फोटो पर विपक्ष के नेताओं की ओर से सवाल भी उठाए कि क्या कानून केवल देश की जनता को परेशान करने के लिए है। बाद में डिप्टी सीएम गुरुग्राम हेलीपोर्ट को लेकर अफसरों से चर्चा करते दिखे। इसमें भी वे बिना मास्क के थे। हालांकि उनके सामने खड़े तीन अफसरों ने मास्क लगाया हुआ था।

लोकदल के नेता ने साधा निशाना।
सांसद जांगड़ा रोहतक के गांव में बिना मास्क
भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा मंगलवार को बिना मास्क के ही ग्रामीणों के बीच नजर आए। वे रोहतक के गांव सैमाण में पानी में डूबी कृषि योग्य भूमि का अवलोकन करने पहुंचे थे। गांव में वे ग्रामीणों की समस्या सुनने के लिए बैठे। इस दौरान न तो सांसद जांगड़ा ने और न ही किसी ग्रामीण ने मास्क लगाया हुआ था। ये हाल तब है, जबकि प्रदेश भर मे कोरोना के बढ़ते केसों पर सरकार महामारी अलर्ट के तहत नियमों की पालना न करने वालों पर सख्ती बरत रही है।

राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा को भी कोरोना प्रोटोकॉल याद नहीं।
धनखड़ ने खुद मास्क लगाया, लोगों से भी अपील
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने मंगलवार को कार्यकर्ताओं में संदेश दिया कि वे कोरोना से बचने के लिए तय प्रोटोकॉल का पालन करें। इस बीच धनखड़ खुद भी पार्टी पदाधिकारियों के बीच मास्क लगा कर पहुंचे। वे सर्किट हाउस नजदीक दिल्ली बाइपास रोहतक में प्रदेश के सभी मोर्चे,प्रकोष्ठ,विभागों के प्रमुखों की बैठक में शामिल हुए। मास्क लगा कर ही उन्होंनें पार्टी संस्थापकों को श्रद्धांजलि दी।

भाजपा अध्यक्ष धनखड़ की बैठक मे मास्क लगाकर बैठे पदाधिकारी।
तंवर भी मास्क में नजर आए
पूर्व सांसद एवं तृणमूल कांग्रेस नेता अशोक तंवर भी मंगलवार को रोहतक में मातु राम कम्युनिटी हाल में नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे। यहां अच्छी खासी संख्या में उनके समर्थक जुअे। तंवर और इनके साथ मंच पर बैठे नेताओं ने मास्क लगा रखा। हालांकि भीड़ में कोरोना प्रोटोकॉल की कुछ समर्थन धज्जियां भी उड़ाते दिखे।

अकेले सोनीपत में पांच दिन में 459 चालान
सोनीपत पुलिस कोरोना नियमों का पालन न करने वाले लोगों पर चालान का चाबुक चला रही है। पांच दिनों में 459 व्यक्तियों के बिना मास्क के चालान हो चुके हैं। गाड़ी में अकेला व्यक्ति भी बिना मास्क के मिलता है तो उसका भी चालान किया जा रहा है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या कोरोना प्रोटोकॉल केवल आम लोगों पर ही थौंपा गया है। प्रभावशाली लोग चाहे भीड़ जुटाए, चाहे मास्क भी न लगाएं, उनको कानून का पाठ पढ़ाने वाला कोई नहीं है।

बिजली अधिकारी नहीं मानते नियम
फतेहाबाद में लघु सचिवालय में बिना मास्क आने वाले लोगों के 500-500 रुपये के चालान काटे गए। शहर में अन्य स्थानों पर भी पुलिस का आम लोगों पर डंडा चल रहा है। वहीं बिजली निगम कार्यालय का नजारा यह रहा कि किसी भी सरकारी बाबू ने मास्क नहीं पहना हुआ था। यहां तक कि एसडीओ भी अपने कार्यालय में बिना मास्क के पब्लिक डीलिंग करते दिखे। यहां डीसी के आदेशों को भी यहां दरकिनार कर दिया गया। मीडिया के कैमरे देखकर आनन-फानन में सभी मास्क लगाते दिखे।

For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp