Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
जालंधर17 मिनट पहले
जालंधर में कान्फ्रेंस करते मनजीत सिंह जीके, परमजीत सिंह सरना और अन्य सदस्य
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष पद को लेकर हुए विवाद से गुस्साए मनजीत सिंह जीके और परमजीत सिंह सरना गुट ने शिरोमणि अकाली दल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दोनों गुटों का कहना है कि वह पंजाब में विधानसभा चुनाव के दौरान अकाली दल के खिलाफ प्रचार करेंगे।
दोनों गुटों ने आरोप जड़ा कि अकाली दल ने सिर्फ पंजाब में ही बेअदबी नहीं करवाई बल्कि दिल्ली में भी प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान बेअदबी करवाई है जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा।
जालंधर में आज मनजीत सिंह जीके और परमजीत सिंह सरना ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों को लेकर एक कान्फ्रेंस की और कहा कि अभी हाल ही में जो दिल्ली में प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ है उसमें शिरोमणि अकाली दल ने जमकर गुंडागर्दी की।
श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में गाली-गलौज किया और बेअदबी की। दोनों गुटों ने आरोप जड़ा कि सिखों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जहां पर श्री गुरुग्रंथ साहिब का प्रकाश है वहां पर जूते-चप्पल पहन कर पुलिस आई हो। उन्होंने कहा कि पुलिस गुरु घर में दो ही व्यक्तियों के आदेश पर आई थी, या तो दिल्ली के एलजी या फिर वहां की सरकार के कहने पर। उन्होंने कहा कि जिस तरीके का ड्रामा इस बार दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष पद को लेकर हुआ ऐसा कभी नहीं हुआ। सभी विरोधियों को पुलिस बुलाकर बाहर निकाल दिया गया और पीछे से चुनाव करवा कर अध्यक्ष चुन लिया गया।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में श्री रकाब गंज साहिब में जो अकाली दल के सदस्यों ने बेअदबी की है उसके लिए जल्द से जल्द पार्टी के प्रधान सुखबीर सिंह बादल माफी मांगे। उन्होंने कहा कि इस मामले को वह कोर्ट में भी लेकर जाएंगे।
जत्थेदार पर भी जड़े गंभीर आरोप
दोनों गुटों ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जत्थेदार भी अकालियों के साथ मिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार हुआ कि जत्थेदार की गैर मौजूदगी में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष और पदाधिकारियों के चुनाव हुए। उनहोंने कहा कि गुरुघर रकाब गंज साहिब में इतना बड़ा हंगामा हो गया पुलिस अंदर तक घुस आई लेकिन अभी तक जत्थेदार ने एक शब्द नहीं बोला है और न ही अपने आप को पंथक कहने वाले शिरोमणि अकाली दल के सरप्रस्त और प्रधान ने कोई निखेदी की है। जीके और सरना ने कहा कि सब आपस में मिले हुए हैं।
सिरसा ने अपने काले कारनामे छिपाने के लिए कालका का साथ दिया
जीके और सिरसा ने आरोप जड़ा कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में हरमीत सिंह कालका और मनजिंदर सिंह सिरसा ने बहुत बड़े-बड़े घोटाले कर रखे हैं। यह दोनों नहीं चाहते कि कि कोई दूसरा प्रधान बन जाए। यदि बन गया तो इनकी सारी पोल पट्टियां खुल जाएंगी। इस लिए सिरसा ने कालका का पूरा साथ दिया और भूंदड़ भी सारा दिन सिरसा के साथ बैठे रहे। दोनों ने कहा कि सिरसा बेशक भाजपा में चले गए हैं लेकिन प्रबंधक कमेटी में कालका के साथ मिले हुए हैं। उन्होंने कालका का प्रधान बनाने के लिए सदस्यों को दिल्ली नगर निगम में टिकट दिलवाने तक के प्रलोभन दिए थे।
असंवैधानिक है चुनाव दोबारा फिर से करवाया जाए
नवनियुक्त अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका के विरोधी जीके और सरना ने कहा कि जिस तरीके से सदस्यों को बाहर निकाल कर अध्यक्ष और शेष कार्यकारिणी का चुनाव किया गय़ा, यह सारी प्रक्रिया असंवैधानिक है। प्रोटेम अध्यक्ष ने कहा कि जो वोट दिखाकर डालेगा उसे रद करेंगे। लेकिन एक सदस्य कालरा ने दिखाकर वोट डाला तो शिकायत के बावजूद उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया। इसके अलावा जीके और सरना दोनों को बाहर निकाल कर चुनाव करवाया गया उन्हें वोट तक नहीं डालने दिया गया। अधिकार से वंचित रखा गया। यह चुनाव फेयर नहीं है। इसे दोबारा करवाया जाना चाहिए। चुनाव श्री गुरु ग्रंथ साहिब की मौजूदगी में होता है। जबकि श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सुखासन पर जाने के बाद देर रात चुनाव करवाया गया।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp