Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
लुधियाना30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पंजाब में नई सरकारी बसों को लोगों के समर्पित करते समय की फोटो में चरणजीत सिंह चन्नी और अमरिंदर सिंह राजा वडिंग अब इन्हीं बसों पर लिए जा रहे क्रेडिट पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
प्रदेश में विधान सभा चुनाव सिर पर हैं, अगले माह वोटिंग होनी है तो पिछली सरकार के खिलाफ सरकारी बसों के बच्चे मुलाजिमों ने मोर्चा खोल दिया है। पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी सरकार के 111 दिन के कार्यकाल दौरान नए परिवहन मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वडिंग द्वारा किए गए विकास के दावों पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। पन बस और PRTC के कच्चे मुलाजिमों के संगठन ने खुलासा करते हुए कहा है कि सरकार की तरफ से 842 बसें डालने का क्रेडिट लिया जा रहा है, मगर सच्च यह है कि यह बसें कर्ज लेकर डाली गई हैं, यही नहीं 400 करोड़ रुपए खर्च कर बस स्टैंड बनाने जो दावा किया जा रहा है वह भी गलत है। इसके लिए भी सरकार ने बस स्टेंड को गिरवी रखा है। पंजाब रोडवेज पन बस /PRTC कंट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष शमशेर सिंह ने यह खुलासा किया है। यह भी खुलासा किया गया है कि पंजाब सरकार ने जाते समय जो सरकारी तौर पर भर्ती की है, उसमें भी डेढ़ डेढ़ लाख रुपए रिश्वत ली गई है और अनट्रेंड युवकों को 9100 रुपए की नौकरी पर रखकर लोगों की जान को खतरे में डाला जा रहा है।

फोटो 29 दिसंबर की है जब पंजाब सरकार ने चुनाव आचार संहिता लगने से पहले दावा किया था कि वह नई सरकारी बसें डालकर पंजाब के का फायदा कर रहे हैं।
पुराने मुलाजिमों को ड्यूटी ज्वाइन करवा हो सकती थी कमाई
यूनियन नेता रविंदर सिंह, अमनदीप सिंह और दलजीत सिंह ने दावा किया है कि सरकार ने करने वाला कोई भी काम नहीं किया है। पिछली सरकार गलत रिपोर्ट बनाकर मुलाजिमों को काम से हटाया गया है। इन सभी मुलाजिमों से जुर्माने लगाकर उनसे वसूली कर खजाने में पैसे भी आ सकते थे और इससे स्टाफ की कमी को भी पूरा किया जा सकता था मगर सरकार ने एसा नहीं किया। वह अपनी मांगों को लेकर संघर्ष करते रहे मगर उन्हें भी लारे ही लगाए गए।
बसों में किया जा रहा कांग्रेस सरकार खिलाफ प्रचार, वडिंग के हलके में होगा झंडा मार्च
यूनियन की तरफ से पिछले कुछ दिनों से बसों में चढ़कर पिछली कांग्रेस सरकार की तरफ से किए गए झूठे दावों की पोल खोली जा रही है। इसके अलावा वह 24 जनवरी को DC कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा और अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के विधान सभा क्षेत्र में झंडा मार्च निकाला जाएगा। यही नहीं अगर फिर भी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो वह हड़ताल भी करेंगे।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp