Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
अमृतसर30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अमृतसर पहुंचते ही मजीठिया भूल गए थे चुुनाव आयोग की गाइडलाइंस।
आचार संहिता उल्लंघन और कोविड नियमों की अनदेखी के बाद मजीठा से अकाली दल के उम्मीदवार बिक्रम मजीठिया के खिलाफ केस दर्ज हुए चार दिन बीत चुके हैं। मजीठिया ने न तो केस दर्ज होने के बाद बेल करवाई और न ही थाने में पेश हुए। इस मामले में अभी तक पुलिस का लचर रवैया ही सामने आया है।
गौरतलब है कि ड्रग्स मामले में बेल करवाने के बाद बिक्रम मजीठिया शुक्रवार को अमृतसर पहुंचे थे। अकाली नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फूलों और सिरोपा पहनाकर उनका स्वागत किया था। उनके साथ गाड़ियों का काफिला जलूस की तरह था। इसके बाद वह सीधा दरबार साहिब पहुंचे। मजीठिया इस दौरान चुनाव आयोग की ओर से जारी गाइडलाइंस भूल गए। चुनाव आयोग की सर्विलांस टीम ने कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया। मामला दर्ज होने के बाद भी मजीठिया को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है और न ही पुलिस ने कोई अन्य कार्रवाई की है।
FIR करवाई, अगली कार्रवाई पुलिस की
ईस्ट हलके के रिटर्निंग अफसर अर्शदीप सिंह लुबाना ने बताया कि चुनाव आयोग की तरफ से ही कार्रवाई की गई थी। अब इस मामले में FIR दर्ज करवा दी गई है। अगली कार्रवाई पुलिस की बनती है।
SHO बोले- तैयार की जा रही केस की फाइल
मजीठिया के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005, एपेडेमिक एक्ट 1897 और आईपीसी 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कानून विशेषज्ञों के अनुसार मजीठिया पर जो धाराएं लगाई गईं हैं, वे सारी जमानती हैं। वहीं थाना सुल्तानविंड SHO ने बताया कि इस केस में फाइल तैयार की जा रही है। मजीठिया अभी तक न तो थाने में पेश हुए हैं और न ही उन्होंने इस मामले के तहत जमानत के लिए अप्लाई कियाहै।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp