Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- Corona Cases Decrease In Chandigarh But Increasing Positivity Rate, Total 1108 People Have Died, Vaccinated Among Those Who Died
चंडीगढ़42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शहर में कोरोना वैक्सीन लगवाती एक महिला। फाईल फोटो
भले ही शहर में कोरोना के मामले घटने लग गए हैं मगर पॉजीटिविटी रेट बढ़ भी रहा है। वीरवार को शहर में 565 नए मामले आए। वहीं पॉजीटिविटी रेट बढ़ कर 15.50 हो गया और तीन मौतें भी दर्ज की गई। बीते बुधवार को पॉजीटिविटी रेट 12.11 था। वहीं कोरोना के एक्टिव मामले 6149 से घट कर 5420 रह गए हैं। शहर में एक बार फिर सबसे ज्यादा मामले मनीमाजरा में दर्ज किए गए। यहां 55 मामले सामने आए हैं। बाकी सेक्टरों में 20 से कम ही केस आए। कोरोना से 1291 नए मरीज ठीक भी हुए हैं।
इनकी हुई मौत
शहर में कोरोना से 3 नई मौतें दर्ज की गई हैं। मरने वालों में एक व्यक्ति सेक्टर 44 का 73 वर्ष का था। वह मोहाली के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती था। उसे डायबिटीज और अन्य बीमारियां थी। उसे कोरोना की दोनों डोज लगी हुई थी। दूसरी मौत एक 90 वर्ष की महिला की हुई है। वह सेक्टर 33 की रहने वाली थी। वह भी बीमार थी और उसे कोरोना की एक डोज लगी हुई थी। तीसरी मौत सेक्टर 28 के एक 34 वर्ष के व्यक्ति की हुई है। उसे जीएमएसएच 16 में मृत लाया गया। वह धोबी का काम करता था। उसे कोविड वैक्सीन लगे होने की कोई जानकारी नहीं मिली।
फिर से उछाल ले सकता है कोरोना
प्रशासन शहर में व्यस्को को पूरी तरह वैक्सीनेट कर चुका है। हालांकि कोरेाना से उनकी भी मौत हो रही है जो पूरी तरह वैक्सीनेटिड थे। कोरोना केसों के अचानक नीचे आने के बाद एकदम से उछाल भी दर्ज किया जा चुका है। ऐसे में पाबंदियां हटाना शहरवासियों की सेहत के लिए रिस्क भी साबित हो सकता है। हालांकि प्रशासन ने पुलिस विभाग को सख्त कार्रवाई के निर्देश और हेल्थ विभाग को कोरोना की स्थिति पर बारीकी से नजर रखने को कहा हुआ है।
इससे पहले बीते 18 जनवरी को भी शहर में हजार से नीचे केस आए थे। उस दिन 864 मामले सामने आए थे। तब शहर के सेक्रेटरी हैल्थ यशपाल गर्ग ने कहा था कि कोरोना का ट्रेंड समझने और किसी भी नतीजे पर पहुंचने के लिए कम से कम 7 दिन देखना होगा कि क्या केस वाकई कम हो रहे हैं। डायरैक्टर ऑफ हेल्थ सर्विसेज (डीएचएस) डा. सुमन सिंह ने भी कहा था कि कोरोना केसों के कम होने की सूरत में भी कम से कम 7 दिन देखना चाहिए।
यह आजादी मिली है शहर को
चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा पाबंदियों को हटाए जाने के बाद अब बड़े बच्चों के लिए स्कूल-कॉलेज खुल जाएगें। कोचिंग सेंटर खुल गए हैं। जिम-वेलनेस सेंटर खुल गए हैं। बाजार भी पूरे समय के लिए खोल दिए गए और सुखना पर बोटिंग भी।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp