Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Like The CM Of Delhi, Kejriwal Of Gwalior Speaks Magic In Chaat, After Eating Chaat, Kejriwal Speaks.
ग्वालियरएक घंटा पहले
मोतीमहल में केजरीवाल चाट
यदि आपसे कोई कहे कि ग्वालियर में दिल्ली के सीएम केजरीवाल का चाट का कॉर्नर है तो आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन हम आपको एक ऐसे चाट वाले से मिलाने जा रहे हैं जाे बिल्कुल दिल्ली के मुख्यमंत्री जैसे लगते हैं और इसी कारण ग्वालियर में काफी चर्चित हैं। जैसे राजनीति में दिल्ली के केजरीवाल का जादू बोलता है वैसे ही ग्वालियर के केजरीवाल की चाट के लोग दिवाने हैं।
आमतौर पर लोगो के हमशक्ल देखने को मिल ही जाते हैं, लेकिन यही हमशक्ल अगर किसी नामी-गिरामी हस्ती का हो तो फिर उसे चर्चा में आने में देर नहीं लगती। ऐसा ही कुछ हाल मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के गौरव गुप्ता का है। वह कुछ ही समय में पूरे देश में चर्चित हो चुके हैं। उनकी चाट खाने के लिए दिल्ली से लोग केजरीवाल चाट के नाम से पूछते हुए आते हैं।
ग्वालियर के केजरीवाल की चाट जिसका जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता है
केजरीवाल से काफी मिलती है शक्ल
ग्वालियर के रहने वाले गौरव गुप्ता का चेहरा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद के चेहरे से हुबहू मिलता है। केजरीवाल के राजनीति में आने के बाद गौरव गुप्ता की चर्चा भी जोरों पर है। लोग उन्हें कहते हैं कि अगर गौरव गुप्ता अपने गले में मफलर डाल ले तो वह पूरी तरह से अरविंद केजरीवाल दिखने लगेंगे। तो आपको बता दें कि केजरीवाल से नाम जुड़ते ही गौरव गुप्ता की चाट खाने के लिए लोग दूर-दूर से उन्हें तलाशते हुए आते हैं। अब तो गौरव गुप्ता ने अपना लुक और भी केजरीवाल कर लिया है। सिर पर नेताजी वाली टोपी और गले में मफलर पहनने लगे हैं।
वह राजनीति में नंबर वन तो, हमशक्ल चाट बनाने में उस्ताद
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगर राजनीति के क्षेत्र में सबसे आगे है तो ग्वालियर में उनके हमशक्ल गौरव गुप्ता भी उनसे कुछ कम नहीं है। गौरव गुप्ता का राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। इसके बाद भी गौरव गुप्ता के हाथों में चाट बनाने की अनोखी कला है। जिसके लोग दिवाने हैं। गौरव गुप्ता बताते हैं कि उनके यहां 10 रुपए से लेकर 30 रुपए तक की चाट है। उनके यहां सबसे ज्यादा फेमस पापडी चाट, पालक चाट, दही भल्ला, करेला और कटोराी चाट है। इसके अलावा मावा का समोसा भी उनके यहां मिलता है।
दूर-दूर से आते हैं लोग चाट खाने
सीएम अरविंद केजरीवाल के हमसक्ल गौरव गुप्ता ग्वालियर के फूलबाग मौजूद मोती महल के सामने अपनी बाइक पर चाट की दुकान लगाते हैं। जहां प्रतिदिन सैकड़ों की तादात में लोग पहुंच कर चाट खाते हैं। लोगो ने उनकी दुकान गुप्ता चाट वाले की जगह केजरीवाल चाट के नाम से पुकारने लगे हैं। ग्वालियर के केजरीवाल की चाट खाने लोग दिल्ली, मुम्बई से भी आते हैं।
बाइक पर बना रखा है पूरा सेटअप
गौरव गुप्ता ने बताया कि वह 12 साल से चाट का व्यवसाय कर रहे हैं। पर चर्चित केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने के बाद हुए हैं। अपनी बाइक पर चाट दुकान लगाते हैं। वह टीन के डिब्बों में चाट पापड़ी और दही बड़ा बेचते हैं। हर दिन वह करीब 12 बजे दुकान लगाते हैं। ऑफिस टाइम तक गौरव वहां पर चाट पापड़ी बेचते हैं। मोती महल के पास ग्वालियर में ज्यादातर सरकारी ऑफिस हैं। ऐसे में गौरव गुप्ता के ग्राहक सरकारी कर्मचारी और यहां काम से आने वाले लोग होते हैं।
अब खुद केजरीवाल से मिलना चाहते हैं गौरव
ग्वालियर के केजरीवाल या कहें गौरव गुप्ता इंटरनेट पर इतने चर्चित हो चुके हैं कि उनकी अब इच्छा है कि वह एक बार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलें। उन्होंने कहा कि पहले से ही हमें कुछ ग्राहक अरविंद केजरीवाल का हमशक्ल कहते थे। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उन्हें ग्वालियर के केजरीवाल के नाम से फेमस कर चुके हैं गौरव गुप्ता का कहना है कि वह भी एक बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलना चाहते हैं और उनको अपने हाथ से बनी पापडी चाट और अमचूर की चटनी परोसना चाहते हैं।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp