Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- Corona Cases Decreased But 4 Deaths Also, Today Only 399 New Cases In The City, Positivity Rate Has Dropped To 8.61 Percent
चंडीगढ़कुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
चंडीगढ़ शहर में शुक्रवार को कोरोना के 399 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं पॉजीटिविटी रेट कम होकर 8.61 हो गया। वीरवार को यह 15.50 था। साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या भी कम होकर 4647 रह गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4635 सैंपल लिए गए। कोरोना से एक ही दिन में मरने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। एक ही दिन में कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई। मरने वालों में से 3 ने कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई थी।
शहर में कोरोना वैक्सीन लगाने में भी तेजी लाई जा रही है। खासकर 15 से 18 वर्ष के युवाओं को कोरोना की वैक्सीन तेजी से लगाई जा रही है। आज 390 युवाओं को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। चंडीगढ़ प्रशासन 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को भी बूस्टर डोज दे रहा है। ऐसे में उन्हें प्राथमिकता दी जा रही है जो किसी बीमारी से ग्रसित हैं। ऐसे लोगों के लिए कोरोना संक्रमित होना गंभीर है।
मनीमाजरा में सिर्फ 21 नए मामले
आज सिर्फ मनीमाजरा में ही 21 मामले आए, जबकि शहर के बाकी सेक्टरों में 20 से कम मामले ही दर्ज किए गए। आज आए नए मामलों में 214 पुरुष और 185 महिलाएं संक्रमित हुई हैं। दूसरी ओर कोरोना से 1168 नए मरीज ठीक भी हुए हैं। इनमें से ज्यादातर वह लोग थे जो होम आइसोलेशन में थे और 7 दिन का क्वारैंटाइन पीरियड पूरा कर लिया था।
शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ी
कोरोना से शहर में 4 नई मौतें भी दर्ज की गई हैं। एक ही दिन में कोरोना से 4 मौतें कई दिनों बाद हुई हैं। मरने वालों में हल्लोमाजरा का 63 वर्षीय व्यक्ति को किडनी, हार्ट, डायबिटीज जैसी बीमारियां थी और वह एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती था। उसे कोरोना वैक्सीन भी नहीं लगी थी। दूसरी मौत सेक्टर 44 के 35 वर्षीय व्यक्ति की हुई। उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और वह भी एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती था। उसे भी कोरोना की वैक्सीन नहीं लगी थी। तीसरी मरने वाली सेक्टर 41 की 67 वर्षीय महिला थी जिसे हाइपरटेंशन की बीमारी थी। वह मोहाली के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती थी और पूरी तरह वैक्सीनेटिड थी। चौथी मौत खुड्डा अलीशेर की एक 67 वर्षीय महिला की हुई। उसे डायबिटीज और हायपरटेंशन की बीमारी थी। वह सेक्टर 16 के जीएमएसएच में भर्ती थी। उसे कोरोना की वैक्सीन नहीं लगी हुई थी।
कोरोना की मौजूदा स्थिति
- कोरोना के मौजूदा मामले – 4647
- कोरोना से शहर में हुई मौतें – 1112
- कोरोना से ठीक हुए लोग – 82623
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp