Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
करनालएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कोविड टेस्ट के लिए सैंपल लेते हुए स्वास्थ्य कर्मी।
हरियाणा के करनाल जिले में कोरोना का बैकफुट शुरू हो गया है। पिछले एक सप्ताह से नए केसों की संख्या घट रही है। साथ ही ठीक होने वालों की संख्या बढ़ रही है। गुरुवार को 111 नए पॉजिटिव केस मिले, जबकि 531 मरीज ठीक भी हुए हैं, लेकिन 1 व्यक्ति की मृत्यु भी हुई है। पिछले 24 घंटे में 2336 सैंपल लिए गए थे।
बता दें कि जिले में अब तक 6,86,545 व्यक्तियों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 46,912 पॉजिटिव केस सामने आए थे और इनमें से 44,581 मरीज ठीक होकर घर चले गए। जिले में अब तक 578 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। जिले में इस समय कोरोना के 1753 पॉजिटिव केस एक्टिव हैं।
सुरक्षा कवच है कोरोना वैक्सीन, जरूर लगवाएं
सिविल सर्जन डॉ. योगेश शर्मा ने जिलावासियों से अपील की है कि वे कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लगवाएं। स्वास्थ्य विभाग का टारगेट जिले के आखिरी व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लगाना है। इसके लिए जिले में विभिन्न सीएचसी, पीएचसी, स्वास्थ्य केन्द्रों व मोबाइल वैन की टीम द्वारा कोरोना वैक्सीन लोगों को लगाई जा रही है। लोगों को बिना किसी डर व संकोच के कोविड का टीका लगवाना चाहिए।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। विभाग की मुहिम को सफल बनाने में आमजन को पूरा सहयोग देना चाहिए। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने नजदीकी स्वास्थ्य शिविर में जाकर वैक्सीन जरूर लगवाएं, ताकि कोरोना संक्रमण की कड़ी को तोड़ा जा सके। मास्क पहनकर रखें, एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाए रखें।
21.64 लाख को लगी वैक्सीन
करनाल जिले में अब तक 21 लाख 64 हजार लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इनमें 12 लाख 50 हजार 682 ने पहली डोज, 9 लाख 6 हजार 353 ने दूसरी डोज और 6 हजार 942 ने बूस्टर डोज लगवा ली है। 15 से 17 आयुवर्ग के 58 हजार 493 किशोर, 18 से 44 आयुवर्ग के 12 लाख 24 हजार 551 युवा, 45 से 60 आयुवर्ग के 4 लाख 61 हजार 624 लोग और 60 वर्ष से ऊपर के 3 लाख 19 हजार 309 बुजुर्गों ने डोज लगवाई है। 11 लाख 29 हजार 991 पुरुष और 10 लाख 26 हजार 654 महिलाओं ने डोज लगवाई है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp