Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Hisar
- Hisar Court Dismissed The Petition For A Stay On Arrest, There Is A Case For Making Indecent Remarks On The Scheduled Society
हिसार30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता
तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम बबीता उर्फ अभिनेत्री मुनमुन दत्ता की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हिसार कोर्ट ने एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता की गिरफ्तारी पर रोक संबंधी याचिका को खारिज कर दिया है। हिसार की एससी एसटी एक्ट के तहत स्थापित विशेष अदालत के जज अजय तेवतिया ने मुनमुन दत्ता की तरफ से दायर याचिका को शुक्रवार को खारिज कर दिया। याचिका खारिज होने के बाद मुनमुद दत्ता पर गिरफ्तारी का खतरा बढ़ गया है। इस मामले में 25 जनवरी को सुनवाई हुई थी, जिसके बाद शुक्रवार को याचिका खारिज की गई है।
आरोप है कि मुनमुन दत्ता ने अपने यूट्यूब चैनल पर 9 मई 2021 को एक वीडियो जारी कर अनुसूचित जाति समाज के बारे में एक अपमानजनक टिप्पणी की थी। इस बारे हांसी के वकील रजत कल्सन ने थाना शहर हांसी में 13 मई को एससी एसटी एक्ट की धाराओं के तहत एक मुकदमा दर्ज कराया था। मुनमुन दत्ता के खिलाफ हरियाणा के हांसी के अलावा उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान व मध्यप्रदेश में भी एफआईआर दर्ज हुई थी। इन मुकदमों को लेकर मुनमुन दत्ता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सभी मुकदमों की जांच एक जगह हरियाणा के हांसी में करने की मांग की थी।
इसके अतिरिक्त मुनमुन दत्ता ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में मांग की थी कि उनके खिलाफ दर्ज सभी मामलों को खारिज किया जाए ,जिसे सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दिया था। इसके बाद मुनमुन दत्ता ने फिर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर उनकी गिरफ्तारी पर रोक की मांग की थी, लेकिन बाद में उनके वकील ने हाईकोर्ट से याचिका वापस ले ली थी। अब मुनमुन दत्ता ने हिसार की एससी एसटी एक्ट के तहत स्थापित अदालत में याचिका दायर की थी, जिस पर 25 जनवरी को दोनों पक्षों की बहस हुई थी।
शुक्रवार को कोर्ट ने मुनमुन दत्ता की याचिका को खारिज कर दिया। गौरतलब है कि इससे पहले हिसार में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह व फिल्म अभिनेत्री युविका चौधरी के खिलाफ भी दलित समाज के बारे में अपमानजनक भाषा इस्तेमाल करने के बारे में मुकदमा दर्ज हो चुका है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp