Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Udaipur
- 677 Patients Appeared In A Day, This Month More Than 6 Thousand Positive Cases Came, Active Patients Crossed 4 Thousand, 2 Patients On Ventilator
उदयपुर44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मंगलवार को उदयपुर में पॉजिटिविटी रेट 19.90 दर्ज की गई।
उदयपुर में एक दिन बाद फिर कोरोना विस्फोट हुआ। चिकित्सा विभाग के सैम्पलिंग बढ़ाते ही मामले भी बढ़ गए। मंगलवार को उदयपुर में 677 नए मामले सामने आए। इनमें से 494 मामले शहर तो वहीं 183 मामले ग्रामीण इलाके से सामने आए। साथ ही इनमें 108 कोरोना वॉरियर्स भी पॉजिटिव पाए गए। चिकित्सा विभाग ने मंगलवार काे 3401 मामलों की टेस्टिंग की। टेस्ट बढ़ाने से पॉजिटिविटी रेट में भी कमी आई और मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट 26 प्रतिशत से गिरकर 19.90 प्रतिशत हो गई।
इस महीने रोगी 6 हजार के पार
मंगलवार की रिपोर्ट सामने आने के बाद अब जनवरी के 18 दिनों में पॉजिटिव होने वाले रोगियों का आंकड़ा 6 हजार को पार कर गया है। वहीं एक्टिव रोगियों की संख्या भी 4 हजार को पार कर गई है। उदयपुर में अब एक्टिव रोगी 4065 हो गए हैं। हालांकि इनमें से 3995 रोगी होम आईसोलेशन में हैं। जबकि 70 रोगी अस्पताल में भर्ती हैं। पिछले तीन दिन से उदयपुर में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है।
अस्पताल में भर्ती रोगियों में 2 वैंटिलेटर पर
उदयपुर में फिलहाल 70 रोगी अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से 2 रोगी वैंटीलेटर पर हैं। जबकि 10 रोगी आईसीयू में हैं। वहीं 32 लोग ऑक्सीजन पर हैं। जबकि 28 रोगी नॉर्मल बैड पर हैं। अस्पताल में भर्ती रोगियों सबसे ज्यादा 28 रोगी गीतांजलि अस्पताल और 24 रोगी एमबी अस्पताल में भर्ती हैं। उदयपुर में पिछले 8 दिन में लगभग 4800 रोगी सामने आ चुके हैं। वहीं अब कई दिन बाद उदयपुर में पॉजीटिविटी रेट 20 प्रतिशत से नीचे आई है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp