Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
अमृतसर9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक तस्वीर
पंजाब के अमृतसर जिले में गाड़ियों के चालक को रोककर तेल या कूलैंट लीक होने का कहकर लूटने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। सर्कुलर रोड पर एक घटना घटी। सकत्तर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के लिए ऐसी जगह को चुना, जहां कैमरे नहीं लगे थे।
सकत्तर सिंह ने पुलिस को जानकारी दी कि वह रत्न सिंह चौक पर अपनी महिंद्रा XUV में पत्नी की दवा लेने के लिए पहुंचे थे। दवा लेने के बाद जब वह कार से घर के लिए निकलने लगे तो एक युवक ने उन्हें इशारा कर रुकने के लिए कहा। युवक ने बताया कि आपकी गाड़ी का कूलैंट लीक हो रहा है। सकत्तर सिंह तुरंत कार से निकले और गाड़ी की जांच करने लगे। लेकिन उसी वक्त किसी अज्ञात ने उनकी कार में रखा हुआ बैग व दवाओं का लिफाफा उठाया और फरार हो गया। बैग में 49 हजार रुपए, हथियारों का लाइसेंस, चैक बुक और जरूरी कागजात थे।
अकेले व्यक्ति को बनाता है गैंग निशाना
लंबे समय से यह गैंग अमृतसर और अन्य जिलों में सक्रिय है। एक दो वारदातें करने के बाद यह गैंग दूसरे जिलों में निकल जाता है। यही कारण है कि आज तक इस गैंग के सदस्य पकड़े नहीं गए। यह गैंग चलती हुई कारों में रखे सामान पर नजर रखते हैं और ऐसा शिकार ढूंढते हैं, जो अकेला कार में हो।
ध्यान भटकाने के लिए रुकवाते हैं कार
आजकल सभी कारों में सेंट्रल लॉकिंग होती है। यह इसी सिस्टम का फायदा उठाते हैं। जैसे ही ड्राइवर साइड का दरवाजा खुलता है, गाड़ी के सभी दरवाजे अनलॉक हो जाते हैं। ड्राइवर कार की जांच करने के लिए बोनट खोलता है या गाड़ी के नीचे देखता है। इतने में ही यह गैंग गाड़ी में रखा बैग लेकर फरार हो जाते हैं।
गाड़ी से निकलें, लेकिन पहले लॉक करें सभी दरवाजे
इस गैंग से बचने का सरल तरीका है कि अगर कोई गाड़ी से कूलैंट निकलने या पेट्रोल लीक होने की बात करे तो तुरंत कार न रोकें और न ही कार से निकलें। कूलैंट लीक होने की स्थिति में भी कार आपको 2-3 किलोमीटर तक ले जाएगी। अगर आप कार से उतरते भी हैं तो सबसे पहले कार के दरवाजे बंद करें और फिर कार की जांच करें, ताकि यह गैंग आपकी गाड़ी से आपका कीमती सामान चुरा न सके।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp