Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Ayodhya
- Yogi Santoshdas Became The Mahant Of Sankadik Ashram After The Consent Of The Mahants, Will Strengthen The Tradition Of The Temple.Ayodhya.Ramlala. Sankadik Ashram.Ramkot. Vhp.Rss
अयोध्या33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सनकादिक आश्रम के महंत के रूप में संतोष दास को मान्यता देते दशरथ महल के महंत देवेंद्रप्रसादाचार्य, वैष्णव अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता गौरीशंकर दास व महंत रामकुमार दास
योग,अध्यात्म व भक्ति की बड़ी विरासत छोड़ गए अयोध्या संत समिति के अध्यक्ष महंत कन्हैया दास की के मंदिर सनकादिक आश्रम की महंती समारोह संतों में आपसी नोकझोंक के बाद ही हो सकीl कड़ी सुरक्षा के बीच संतों-महंतों की सहमति के बाद योगी संतोष दास को मंदिर का महंत चुना गयाl महंतों ने उन्हें तिलक लगाकर अपनी मान्यता दीl

महंत कन्हैया दास को श्रद्धांजलि देते बहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, महंत राजू दास व महंत जयराम दास
सभी प्रमुख महंतों ने दी अपनी मान्यता
मुहल्ला रामकोट स्थित सनकादिक आश्रम में गुरुवार को नए महंत एवं अधिकारी को चुना गया। संतों ने महंत के रूप में संतोषदास तथा उनके सहयोगी अधिकारी के रूप में मनीषदास को मान्यता दी। मान्यता देने वालों में प्रमुख रूप से मणिराम दास जी की छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास, दशरथ महल के महंत देवेंद्रप्रसादाचार्य, रसिक पीठाधीश्वर महंत जन्मेजयशरण,बड़ा भक्तमाल के महंत अवधेशदास,दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेशदास,अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता महंत गौरीशंकरदास, महंत रामकुमार दास,हनुमानगढ़ी के पुजारी रमेश दास, विद्याकुंड बड़ास्थान के महंत उमेशदास,रामकथा मर्मज्ञ डा. सुनीता शास्त्री, कुश्ती स संघ के जिलाध्यक्ष घनश्याम पहलवान, विहिप के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज, बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय,हनुमानगढ़ी से जुड़े महंत राजूदास, विदेही मंदिर के महंत संजय दास,महंत सत्येंद्रदास वेदांती, महंत अर्जुन दास, महंत रामशंकर दास रामायणी, महंत हरिसिद्ध शरण, आचार्य वरुणदास रामायणी , कविराजदास,अनिरुद्धदास,मनीरामदास पहलवान, ज्ञानी चरनजीत सिंह आदि ने साकेतवासी महंत कन्हैयादास को श्रद्धांजलि दी।
उपासना,सेवा, योग,भजन व रामायणी तैयार करने की परंपरा को आगे बढ़ाया जाएगा
अयोध्या संत समिति के अध्यक्ष के महंत कन्हैया दास अपने पीछे सनकादिक आश्रम सहित गया, सिवान,सीतापुर और रायबरेली आश्रम छोड़ कर गए हैं। नवनियुक्त महंत संतोषदास,अधिकारी मनीष दास एवं मंदिर के प्रबंधन से जुड़े अमरदास ने बताया कि सनकादिक आश्रम में उपासना, सेवा, योग,भजन व रामायणी तैयार करने की परंपरा को आगे बढ़ाया जाएगा।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp