Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
लखनऊ31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अंजान नम्बरों पर रातभर कॉल करके महिलाओं से अश्लील बातें करने वाला पुजारी बाबा सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। वीमेन पॉवर लाइन (1090) की टीम ने उसे रायबरेली से गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ कई जिलों की महिलाओं ने 60 से ज्यादा रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
वीमेन पॉवर लाइन के DIG रविशंकर छवि ने बताया कि कुछ दिनों से वीमेन पॉवर लाइन पर दो मोबाइल नम्बरों के खिलाफ कॉल कर अश्लील बातें करने व विरोध पर धमकाने की शिकायतें आ रही थी। वीमेन पॉवर लाइन ने इन नम्बरों की छानबीन के लिए टीम को लगाया। टीम ने पड़ताल की तो दोनों मोबाइल नम्बर फर्जी आईडी पर मिले। लेकिन ईएमआई एक था। पुलिस इनकी लोकेशन के आधार पर रायबरेली के भदोखर पहुँची। डीआईजी ने बताया कि पुलिस टीम ने वेष-भूषा बदलकर जांच की तो पता चला कि महिलाओं से ओछी हरकत करने वाला रायबरेली के भदोखर निवासी देवेन्द्र कुमार है। इसके बाद वीमेन पॉवर लाइन द्वारा एक रिपोर्ट संबंधित थाने को दी गयी। रिपोर्ट के आधार पर देवेन्द्र कुमार के खिलाफ छेड़छाड़, अश्लील बातें, जाली दस्तावेज के आधार पर धोखाधड़ी व फोन पर धमकाने की रिपोर्ट दर्ज की गयी। कार्रवाई के बाद वीमेन पॉवर लाइन की टीम ने आरोपित देवेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। डीआईजी ने बताया कि आरोपित देवेन्द्र पेशे से पुजारी है। वह धार्मिक कथा व अन्य आयोजन में पण्डिताई का काम करता है। डीआईजी ने 1090 टीम को 5 हजार रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया है।
23 जिलों की 60 महिलाओं ने की थी शिकायत
डीआईजी ने बताया कि आरोपित देवेन्द्र कुमार के खिलाफ प्रदेश के 23 जनपदों की 60 महिलाओं ने शिकायत दर्ज करायी थी। इनमें सबसे अधिक 10 शिकायत लखनऊ में दर्ज हैं। इसके अलावा प्रयागराज से 8, कानपुरनगर 7, वाराणसी 5, बाराबंकी 4, लखीमपुरखीरी, फतेहपुर में 3, बलिया, उन्नाव, जौनपुर, कन्नौज में 2-2, बस्ती, गाजियाबाद, श्रावस्ती, आजमगढ़, हमीरपुर, देवरिया, रायबरेली, कानपुर देहात, सीतापुर, गोण्डा, हरदोई व गोरखपुर से एक-एक शिकायत दर्ज करायी गयी थी।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp