Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
अमृतसर15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पंजाब में तरनतारन कस्बे के गोइंदवाल साहिब गुरुद्वारा परिसर में रेत से मिले बच्ची के शव का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। इस गुत्थी के सुलझाने के साथ ही मां की ममता को शर्मसार करने वाली सच्चाई सामने आई है। 6 साल की बच्ची का कत्ल किसी और ने नहीं, मां ने ही गला दबाकर किया था। इसके बाद मां अपने आशिक, बहन और पड़ोसी की मदद से शव को गोइंदवाल साहिब गुरुद्वारा की पार्किंग में पड़े रेत के ढेर में दबा आई थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया है।

अपना जुर्म छिपाने के लिए मगरमच्छ के आंसू बहाती संदीप कौर।
30 नवंबर को थाना गोइंदवाल साहिब में 6 साल की बच्ची प्रवीण कौर के लापता होने की शिकायत दर्ज की गई थी। घटना के पांच दिन बाद बच्ची का शव गोइंदवाल साहिब परिसर की पार्किंग में लगे रेत के ढेर में दबा मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच की। पोस्टमार्टम की शुरुआती रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि बच्ची के साथ रेप नहीं हुआ है, जबकि उसके गले पर दबाने के निशान थे। पहले पुलिस इसे नशेड़ियों की तरफ से किया गया कत्ल समझ रही थी।
लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अपनी जांच के एंगल को बदल दिया। जांच शुरू हुई तो मृतक बच्ची मी मां संदीप कौर का अफेयर सामने आया। यह भी पता चला कि संदीप और लवप्रीत नामक युवक आपस में शादी करना चाहते थे और बच्ची इसमें रोड़ा बन रही थी। लवप्रीत बच्ची को साथ नहीं रखना चाहता था। पुलिस ने लवप्रीत को उठाकर जांच की। पूछताछ में लवप्रीत ने सभी के नाम बता दिए।
मां ने दबाया था अपनी ही बेटी का गला
लवप्रीत ने पुलिस को जानकारी दी कि 30 नवंबर को मां संदीप कौर ने ही अपनी बच्ची का गला दबा दिया था। उस समय लवप्रीत भी घर पर था। संदीप की बहन सुमन भी घर में आ गई। संदीप ने शव को कपड़े में लपेटा और तीनों घर से निकल गए। इस दौरान पड़ोसी बलविंदर भी साथ मिल गया। हालांकि बलविंदर को नहीं पता था कि प्रवीण मर चुकी है। आरोपियों ने उसे यही कहा था कि बच्ची की तबियत ठीक नहीं, दवा लेने जाना है। यह सुन बलविंदर भी साथ हो गया।
खुद रेत के ढेर में भी दबाया
बलविंदर और सुमन गुरुघर के बाहर खड़े हो गए। जबकि संदीप और लवप्रीत दोनों ही शव को लेकर गुरुघर की पार्किंग में आ गए। यहां भी मां ने अपनी बच्ची को रेत में दबाया और लवप्रीत ने रेत पर बड़ा पत्थर रख दिया। पुलिस ने लवप्रीत व संदीप के खिलाफ हत्या और सुमन व बलविंदर के खिलाफ IPC-120B के अंतर्गत मामला दर्ज करके सभी को गिरफ्तार कर लिया है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp