Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Ayodhya
- Surrendered In Court By Deceiving The Police, When He Came On Bail, The Police Tightened The Noose.Ayodhya . Police Gangster. Kumargang. Up Police
अयोध्याएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
गैंगस्टर आनंद सिंह उर्फ मिंटू की 7 लाख कीमत का ट्रैक्टर इनायतनगर तथा कुमारगंज पुलिस ने जप्त किया
गैंगस्टर आनंद सिंह उर्फ मिंटू की 7 लाख कीमत का ट्रैक्टर इनायतनगर तथा कुमारगंज पुलिस ने जप्त कर लिया है।पुलिस ने आनंद सिंह मिंटू तथा बवां निवासी अयूब पर गैंगस्टर का मुक़दमा लिखा था।पर सप्ताह पहले जमानत पर जेल से छूटने के बाद पुलिस ने यह कार्यवाही उस पर फिर शिकंजा कस दिया हैl
पुलिस को चकमा देते हुए कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था
गैंगस्टर का ट्रैक्टर जिला अधिकारी अयोध्या के आदेश पर मिल्कीपुर सर्किल पुलिस ने सीज किया हैl गैंगस्टर के के खिलाफ कुमारगंज थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।कुमारगंज पुलिस ने गैंगस्टर की कार्यवाही के बाद आरोपी की तलाश में थी लेकिन उसने पुलिस को चकमा देते हुए कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था।एक सप्ताह पूर्व गैगस्टर का आरोपी जमानत पर भले ही आ गया हो लेकिन पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही की है।
दो थानों की पुलिस ने की कार्यवाही
जिलाधिकारी अयोध्या के आदेश पर थाना कुमारगंज पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 245/21 धारा-3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त आनन्द सिंह उर्फ मिन्टू सिंह के वाहन संख्या यूपी42 एफ0820 (ट्रेक्टर स्वराज) जिसकी किमत 7 लाख रूपये है ,को प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह थाना इनायतनगर व थानाध्यक्ष वीर सिंह थाना कुमारंगज पुलिस टीम के साथ पहुंचकर थाना कुमारगंज में सीज कर दाखिल किया गया।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp