Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Ambala
- People Raised Protest In Taxation, If The Police Explained, Then The People Of Muslim Society Reached Ramkishan Colony With The Dead Body
अंबाला20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अंबाला कैंट रामकिशन कॉलोनी के कब्रिस्तान में विरोध जताते हुए समाज के लोग
अंबाला के गांव करधान की जमीन पर शव दफनाने को लेकर सोमवार विरोध उठ गया। जैसे ही स्थानीय मुस्लिम समाज के लोग 95 वर्षीय बुजुर्ग महिला का शव लेकर कब्रिस्तान पहुंचे तो कुछ स्थानीय लोग एकजुट हो गए। मामले की सूचना मिलते ही महेश नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। काफी समय के बाद पुलिस ने समझाने के बाद मामला शांत करवाया।

क्रबिस्तान में जमा लोग
मुस्लिम समाज के लोगों ने शव को रामकिशन कॉलोनी के कब्रिस्तान में दफनाया। विरोध कर रहे पक्ष का कहना था कि जिस जमीन पर कब्रिस्तान था उस पर कोर्ट का स्टे लगा हुआ है। इसलिए स्टे वाली जगह पर न दफनाने की बोत बोली गई थी। कहा था कि रामकिशन कॉलोनी कब्रिस्तान में जाकर शव को दफनाया जाए। उधर, मुस्लिम समाज के लोगों का कहना था कि करीब 15 परिवार लंबे समय से गांव में ही रह रहे हैं। पहले भी वह इस जमीन पर शव दफनाते आ रहे हैं। अब जमीन पर स्टे लगा होने की बात बोलकर वापस लौटा दिया जाता है।

गांव करधान में स्टे पर बाद जमीन के मुख्य गेट पर लगा ताला
यहीं कारण है कि टांगरी पार करने के बाद हमें अपने घरों से 5 किलोमीटर दूर रामकिशन कॉलोनी में शव दफनाना पड़ता है। इस संबंध में कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं बावजूद अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। उनकी मांग है कि करधान में ही उन्हें शव दफनाने की जगह दी जाए ताकि इतनी दूर न जाना पड़े।
उधर, महेश नगर थाना प्रभारी सुरेश का कहना था कि उनके संज्ञान में मामला आया था। पुलिस मौके पर पहुंची और स्टे की बात बताकर मामले कां शात करवा दिया गया था। मुस्लिम समाज के लोग भी रामकिशन कॉलोनी कब्रिस्तान में चले गए थे।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp