Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Sikar
- A Friend Ran Away With One Lakh Rupees And A Motorcycle After Getting Drunk, Police Arrested Him Only After Two Days
सीकर7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस गिरफ्त में आरोपी और जब्त बाइक।
जिले की नीमकाथाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद की है। रुपयों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
नीमकाथाना कोतवाली थाना अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 25 नवंबर को कैरपुरा गांव के रहने वाले गजेंद्र कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह नीमकाथाना में सब्जी मंडी के पास शराब ठेके पर शराब पी रहा था। इस दौरान नीमकाथाना के कुरबाडा गांव का रहने वाला पंकज यादव भी उसके साथ था। पंकज ने साथी के पास रखे एक लाख रुपए निकाल लिए और बाइक की चाबी निकालकर फरार हो गया।
थाना अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और आरोपी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश करते हुए पंकज यादव (30) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में बताया कि चोरी की बाइक नीमकाथाना में सिरोही नदी के पास छुपाई हुई है। पुलिस ने बाइक को बरामद किया है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp