Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Jodhpur’s Bridegroom, Karachi’s Bride And Online Marriage, Former SBI Chairman Caught From Google
जयपुर2 घंटे पहले
1. जोधपुर का दूल्हा, कराची की दुल्हन और ऑनलाइन निकाह
जोधपुर के एक युवक का कराची की लड़की से ऑनलाइन निकाह हुआ। दोनों 11 साल से एक-दूसरे को जानते थे। दोनों के परिवार शादी के लिए मान भी गए, लेकिन वीजा नहीं मिलने की वजह से शादी अटकी हुई थी। वीजा न मिलने के कारण दोनों परिवारों के लिए भारत या पाकिस्तान आना-जाना नहीं हो पाया। यहां पढ़े पूरी खबर…
वीजा न मिलने से 11 साल से अटकी थी शादी, आखिरकार वीडियो कॉलिंग से एक दूजे के हुए।
2. गूगल से पकड़ में आया SBI के पूर्व चेयरमैन
200 करोड़ के होटल 25 करोड़ में बेचने के मामले में SBI के पूर्व चेयरमैन प्रतीप चौधरी को जैसलमेर CJM कोर्ट ने सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पूर्व SBI चेयरमैन की गिरफ्तारी पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां पढ़े पूरी खबर…

11 कंपनियों का डायरेक्टर कॉलोनी में छिपे रहे, बेटे की कार से आए पकड़ में।
3.REET का रिजल्ट जारी
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( REET) 2021 के लेवल-1 और लेवल-2 के परीक्षा परिणाम को लेकर इंतजार खत्म हुआ। टोडरमल लेन स्थित रीट कार्यालय में बोर्ड के अध्यक्ष और रीट के मुख्य समन्वयक डॉ. डी. पी. जारोली ने रिजल्ट जारी किया। यहां पढ़े पूरी खबर…

4. उपचुनाव में कांग्रेस जीती
राजस्थान की दो विधानसभा सीटों पर हाल ही में हुए उपचुनाव के बाद मंगलवार को मतगणना लगभग पूरी हो चुकी है। धरियावद में कांग्रेस के नगराज मीणा ने कुल 18725 वोटों से जीत हासिल की। यहां दूसरे स्थान पर निर्दलीय चुनाव में उतरे थावरचंद मीणा रहे। वहीं, बीजेपी तीसरे नंबर पर रही। यहां पढ़े पूरी खबर…

5. घर जा रही मां और 2 बेटियों की मौत
हाईवे पर सोमवार देर रात सोजत के नागा बेरी के पास सड़क पर अचानक आए मवेशी को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार एक महिला सहित दो बेटियों की दर्दनाक मौत हो गई। यहां पढ़े पूरी खबर…

6. राजस्थान में डेंगू के 10 हजार मरीज
राजस्थान में डेंगू-मलेरिया के केस अब भी कम नहीं हो रहे। जयपुर, अलवर, जोधपुर, कोटा, झालावाड़, करौली, धौलपुर समेत कई जिलों में डेंगू के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट को देखें तो अब तक इस साल पूरे स्टेट में डेंगू के 10 हजार से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं। यहां पढ़े पूरी खबर…

साल 2020 की तुलना में इस बार 5 गुना ज्यादा केस; जयपुर में सबसे ज्यादा केस।
7. जयपुर में नाबालिग से घिनौनी वारदात
राजधानी जयपुर में एक नाबालिग बालिका के साथ देह शोषण का मामला सामने आया है। इस घिनौनी हरकत को पीड़िता के पड़ोस में रहने वाली तीन महिलाओं और चार लड़कों ने अंजाम दिया। इन सात लोगों के खिलाफ बालिका की मां ने भट्टा बस्ती थाने में सोमवार रात केस दर्ज करवाया है। यहां पढ़े पूरी खबर…

पड़ोस की आंटियां घर बुलाकर 15 साल की लड़की से अश्लील हरकतें करती।
8. दुबई के बिजनेसमैन के साथ 7 करोड़ की ठगी
कंपनी में फायदे का झांसा देकर सात करोड़ बीस लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने में आया है। अजमेर के क्लॉक टावर थाने में पीड़ित ने मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यहां पढ़े पूरी खबर…

मुनाफे का झांसा देकर कराया इनवेस्टमेंट; अजमेर ने कराया मामला दर्ज।
9. बाप ने पास सो रहे बेटे का गला काटा
डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के तंबोलिया गांव में सोमवार देर रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। एक पिता ने अपने 11 साल के बेटे की गला रेत कर हत्या कर दी। जिसके बाद पास ही सो रही पत्नी व डेढ़ माह के बेटे को मारने के लिए छुरा घोंपा। यहां पढ़े पूरी खबर…

10.धनतेरस पर राजस्थान के हाथ लगी ‘काले सोने की खान
कोयला संकट की वजह से बिजली की किल्लत झेल रहे राजस्थान के लिए खुशखबरी है। 5 एमटीपीए परसा कोल ब्लॉक से माइनिंग के लिए केन्द्रीय कोयला मंत्रालय से भी राज्य को क्लियरेंस मिल गई है। धनतेरस पर केन्द्र सरकार ने यह क्लियरेंस जारी की है। यहां पढ़े पूरी खबर…

बिजली बनाने के लिए रोज मिलेगा 11 हजार टन कोयला।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp