Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
मेरठ27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिले मे देर रात डीएम ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
त्योहार पर मेरठ में कोरोना का साया फिर मंडराने लगा है। शनिवार को मंडल में कोरोना के 11 मरीज मिलने के बाद रविवार देर रात आई रिपोर्ट में 1 मरीज और कोरोना संक्रमित निकला है। अचानक से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से हड़कंप मचा हुआ है। जिला प्रशासन ने जिले में अलर्ट जारी कर दिया है। डीएम के बालाजी ने देर रात सभी विभागों की आपातकालीन बैठक बुलाकर कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए रणनीति बनाई है। जिले में पुन: विशेष चैकिंग अभियान चलाकर कोरोना जांच की जाएगी।
सक्रिय होगा कंट्रोल रूम, निगरानी समितियां
जिले में आज से फिर शहर से देहात तक निगरानी समितियों और कोरोना कंट्रोल रूम को सक्रिय किया जाएगा। मेडिकल कॉलेजों, निजी अस्पतालों में पुन: कोरोना मरीजों के उपचार व इमरजेंसी केस हैँडल करने के लिए सभी बंदोबस्त किए जाएंगे। सघन चैकिंग अभियान चलाया जाएगा। अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों, बाहरी व्यक्तियों की रेलवे स्टेशन, बस अड्डों पर जांच की जाएगी। नियमित टीकाकरण और जांच को बढ़ाया जाएगा। वहीं इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर सक्रिय किया जाएगा। ताकि कोरोना की तीसरी लहर न आने पाए। सार्वजनिक स्थलों पर भी कोरोना जांच की जाएगी।
ऑक्सीजन बेड, प्लांट्स फंग्शिनिंग पर काम
डीएम ने सीएमओ, जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज को निर्देश दिए हैं कि सभी अस्पतालों में बेड तक ऑक्सीजन पहुंचने के सिस्टम को तत्काल प्रभाव से चैक किया जाए। पीकू, नीकू ठीक काम कर रहे हैं या नहीं इसे देखें साथ ही अस्पतालों में जो ऑक्सीजन प्लांट्स हैं उनकी सक्रियता को देखा जाए। शहर में ऑक्सीजन आपूर्ति के प्लांट्स को भी तत्काल प्रभाव सक्रिय कर दें। ताकि त्योहार से पहले और बाद में कोरोना संक्रमण का फेलाव होने से बचे।
बाजारों में भीड़ से बढ़ सकता है संक्रमण
त्योहार के लिए बाजारों में उमड़ रही भीड़ के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण बढ़ने की चिंता जताई है। सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने पुलिस, प्रशासन से मदद मांगी है कि बाजारों में भीड़ उमड़ने से रोका जाए। जनता को मास्क लगाकर बाजार में आने के लिए जागरुक किया जाए। पहले जैसे बाजारों में मास्क चैकिंग हो। सामाजिक दूरी का पालन कराने का प्रयास करें ताकि कोरोना के गंभीर हालात पैदा होने से बचें।
बुखार के हर मरीज की रिपोर्ट की निगरानी
निजी अस्पतालों से लेकर चिकित्सकों, सरकारी अस्पतालों में ओपीडी में सामान्य बुखार के भी जो मरीज आ रही हैं सभी का डेटा सीएमओ को भेजा जाएगा। जिस मरीज में थोडा भी संक्रमण नजर आता है उसकी पूरी जांच कराकर रिपोर्ट सीएमओ को भेजनी होगी। ताकि कोरोना स्प्रेडिंग न हो।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp