Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Pali
- Mount abu
- Rules For Opening Paying Guest House Become Easy, With Self declaration, Anyone Can Easily Open Home Stay, Registration Will Be Done In 2 Categories
माउंट आबू40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पर्यटक स्वागत केंद्र।
माउंट आबू शहर में अब पेइंग गेस्ट हाउस खोलना आसान हो गया है। अब कोई भी व्यक्ति सेल्फ डिक्लेरेशन के साथ आसानी से गेस्ट हाउस खोल सकता है। सरकार ने पर्यटन विभाग की होमस्टे यानी पेइंग गेस्ट हाउस योजना में संशोधन किया है और इसको सरल बनाया है।
पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक सुनीता मीना ने बताया है कि अब शहर में पेइंग गेस्ट हाउस योजना में आवेदनकर्ता की ओर से पर्यटन विभाग में स्वयं का घोषणा पत्र दे सकते हैं। जिस पर 7 दिन के भीतर विभाग के अधिकारी अल्पकालीन पंजीकरण करेंगे और इसकी वैधता 6 महीने तक होगी। इस अवधि के दौरान आवेदनकर्ता अपनी रिहायशी संपत्ति जिसमें वह स्वयं निवास कर रहा है, वहां पेइंग गेस्ट हाउस का संचालन कर सकेगा। इस नई योजना और नई स्कीम-2021 के तहत आवेदनकर्ता की ओर से जहां वो रहता है, उसमें 20 कमरे तक गेस्ट हाउस के संचालन का प्रावधान किया गया है।
योजनाओं के तहत 2 कैटेगरी में पंजीकरण होगा। पहली सिल्वर कैटेगरी और दूसरी गोल्ड कैटेगरी। सिल्वर कैटेगरी में पंजीयन करवाने का शुल्क 1000 रुपए है और गोल्ड कैटेगरी में पंजीयन करवाने का शुल्क 2000 रुपए निर्धारित किया गया है। पंजीकरण की वैधता अवधि के दौरान 3 महीने में विभागीय अधिकारियों के द्वारा गेस्ट हाउस का निरीक्षण होगा। निरीक्षण के दौरान गेस्ट हाउस का संचालन सही पाए जाने पर विभाग की ओर से स्थाई पंजीकरण कर दिया जाएगा। अगर कोई कमी पाई जाती है तो गेस्ट हाउस के संचालक को दो माह में उसे पूरा करने का मौका भी दिया जाएगा।
सहायक निदेशक पर्यटन विभाग सुनीता मीना ने बताया कि हमारे विभाग की ओर से नियमों के तहत कार्य किया जाएगा और इस योजनाओं के अंतर्गत पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के अवसर मिलेंगे और रोजगार बढ़ेगा।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp