Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
रोहतकएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
गांव के इस मंदिर में होगा 24 घंटे तक हवन।
हरियाणा के रोहतक जिले के महम हल्के के गांव भैणी चंद्रपाल (बड़ाभैण) को 24 घंटे के लिए सील किया जाएगा। पूर्व सरपंच ज्ञान सिंह और वेद पंडित की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने पंचायत करते हुए सामूहिक रूप से यह बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत 19 अक्टूबर मंगलवार शाम 5 बजे से बुधवार शाम 5 बजे तक गांव की सीमाएं पूरी तरह सील की जाएंगी। इस दौरान गांव में बाहर से किसी व्यक्ति की एंट्री नहीं होगी और न ही गांव से कोई व्यक्ति बाहर जा सकेगा। मंदिर के अलावा गांव के किसी भी घर में चूल्हा नहीं जलेगा।

पशुओं में फैल रही बीमारियों के चलते लिया फैसला
जानकारी देते हुए गांव के पूर्व सरपंच ज्ञान सिंह ने बताया कि उनके गांव में करीब 3 हजार पशु हैं। जिसमें करीब एक हजार गाय, भैंस और बैल में मुंह खुर, गलघोंटू व बुखार का प्रकोप छाया हुआ है। इससे पूरे गांव में भय का माहौल बना हुआ है। पशुओं को इन्हीं बीमारियों से बचाने के लिए सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया है। पशुओं के लिए भी सोमवार शाम 4 बजे तक के लिए चारा पहले ही तैयार कर लिया जाएगा। जब भी गांव में बीमारी का प्रकोप बढ़ता है तो इसी तरह गांव को बंद करके बीमारी ठीक करने की परंपरा रही है। हर 5-6 साल बाद गांव में इस तरह की गतिविधि की जाती है। यह प्रक्रिया करीब 70 साल से चली आ रही है। यह आखिरी बार 2016 में किया गया था।

गांव के तलाब किनारे मंदिर का दृश्य।
तालाब किनारे मंदिर में दिनभर होगा हवन, बनेगी खीर
पूर्व सरपंच ज्ञान सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम 5 बजे से गांव की सीमाओं पर पानी से भरे मटके रख दिए जाएंगे। निगरानी के लिए गांव के सभी रास्तों पर युवाओं की ड्यूटी लगाई गई है। बुधवार के दिन गांव के किसी भी घर में चूल्हा नहीं जलेगा। पहले दिन ही अगले दिन का भोजन तैयार कर लिया जाएगा। इस दिन पूरे गांव का दूध गांव के तालाब पर स्थित मंदिर में पहुंचाया जाएगा, जहां पर सामूहिक रूप से एक बड़ी कड़ाही में खीर बनाई जाएगी। मंगलवार व बुधवार को पूरे गांव में गूगल धूप की धूणी की जाएगी। इस दिन मंदिर में विशाल यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। पशुओं को गंगाजल के छींटें दिए जाएंगे।
वाहन चालक यहां से गुजरे
बंद के चलते गांव की सीमा से गुजरने वाले महम जुलाना सड़क मार्ग को भी 24 घंटे के लिए बंद किया जाएगा। इस मार्ग से कोई वाहन चालक आ जा भी नहीं सकेगा। रास्ता बंद होने के कारण महम से जुलाना जाने वाले वाहन चालकों को सैमाण, बेडवा, फरमाणा से होकर जाना पड़ेगा। इसके अलावा महम से लाखनमाजरा होते हुए भी वाहन चालक जींद जुलाना पहुंच सकते हैं।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp