Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
लुधियाना17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बठिंडा जाते समय हेलीकॉपटर में काम निपटाते हुए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री अपना समय बिलकुल भी बरबाद नहीं होने देते हैं। वह बिजली शड्यूल के बीच हेलीकॉपटर में ही कई काम निपटा देते हैं। वह चंडीगढ़ से बठिंडा के लिए रवाना हुए तो हेलीकॉपटर में फाइलें निपटाते हुए दिखाई दिए। उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई है। बठिंडा पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह शहरी विकास के लिए वचनबद्ध हैं। उनकी ओर से यहां परशुराम नगर में शहीद सिपाही संदीप सिंह की याद में बनाऐ गए चौक को जनता को समर्पित करते हुए शहीद के नाम अपनी श्रद्धांजलि भेंट की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के लिए 2 अगस्त 1999 को सूरनकोट, जम्मू-कश्मीर में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले संदीप सिंह के माता-पिता को मिलकर आशीर्वाद लेना उनके लिए एक भावुक पल है।

शहीद संदीप के परिवार के साथ मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व मनप्रीत सिंह बादल
इस मौके पर मुख्यमंत्री चन्नी ने सैनिकों और अध्यापकों के समाज के प्रति योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वह एक तर्फ जहां अपने दिल में देश भक्ति की भावना रखते हैं, वहीं राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाते हैं। इस मौके पर बोलते हुए वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने लोगों को दशहरे की शुभकामनाएँ दीं वहीं उन्होंने पिछले दिनों कश्मीर में शहीद हुए 5 जवानों की शहादत को भी नमन किया। उन्होंने कहा कि बेशक भारत शान्ति प्रिय देश है परन्तु इसको कमज़ोर समझने वाले दुश्मनों को मुंह-तोड़ जवाब देना भी जानता है। सिख रेजीमेंट और पंजाब को भारतीय सेना के सिर का ताज बताते हुए वित्त मंत्री ने देश के लिए अपनी कुर्बानी देने वाले शहीदों के मां-बाप को भी सजदा किया।

बठिंडा में नहर के नवीनीकरण का नींव पत्थर रखते हुए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व वित मंत्री मनप्रीत सिंह।
नहर के नवीनीकरण प्रोजेक्ट को रखा नींव पत्थर
मुख्यमंत्री ने 30 करोड़ रुपए की लागत से बठिंडा ब्रांच नहर के नवीनीकरण के प्रोजैक्ट का नींव पत्थर रखा। उन्होंने रोज गार्डन बठिंडा में 2 एकड़ में 27.15 करोड़ की लागत से बनने वाले बलवंत गार्गी मल्टीपर्पज ऑडीटौरियम का नींव पत्थर भी रखा, जिसमें 928 व्यक्तियों की बैठने की क्षमता के अलावा 120 लोगों के लिए ओपन एयर थियेटर, कला और प्रदर्शनी हॉल, कॉन्फ्रेंस हॉल, सैमीनार हॉल, कैफेटेरिया भी बनेगा। मुख्यमंत्री ने मैरीटोरियस स्कूल में स्थापित विशेष डेंगू वॉर्ड का दौरा भी किया और यहाँ इलाज करवा रहे मरीज़ों का हाल-चाल जाना। उन्होंने यहाँ दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं पर तसल्ली अभिव्यक्त की। इस दौरान उन्होंने वित्त मंत्री की यहाँ बनने वाले आवास का नींव पत्थर रखा और वह पंजाब विधान सभा के डिप्टी स्पीकर श्री अजैब सिंह भट्टी के घर भी गए।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp