Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Barmer
- Loss Of Lakhs Due To Fire In Sanitary Shop In Baitu, After 1 Hour Of Effort, With The Help Of Youth, The Police And Administration Found Control Over The Fire.
बाड़मेर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दुकान के अंदर से निकलती आग की लपटें।
बाडमेर जिल के बायतु उपखण्ड मुख्यालय पर एक सेनेट्री व हार्डवेयर की दुकान मे शनिवार रात्रि को अचानक आग लग जाने से दुकानदार को करीबन दस लाख का नुकसान हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उपखंड पर फायर ब्रिगेड नहीं होने से बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा।

जेसीबी से दुकान का शटर तोड़ते हुए। दुकान के अंदर लगी आग।
मिली जानकारी के अनुसार जोधोणी धतरवालों जोगासर निवासी प्रदीप कुमार पुत्र खींयाराम सारण के बायतु उपखण्ड मुख्यालय पर जोधपुर चौराहे के पास हिमांशी एंटरप्राईजेज नाम से सेनेट्री, हार्डवेयर व बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान है। प्रोपराइटर प्रदीप कुमार ने चार माह पहले ही यहां हार्डवेयर की दुकान शुरू की थी। दुकान शुरू करने के बाद दुकान मे धीरे-धीरे करीबन दस लाख का सामान भर दिया। शनिवार रात्रि को करीब 9 बजे प्रदीप दुकान बंद करके घर चला गया। इसके कुछ देर बाद दुकान मे आग की लपटें निकलने लगी। सूचना मिलते ही डिप्टी जग्गूराम पूनिया, तहसीलदार इमरान खान, थानाधिकारी ललित किशोर ने मय जाब्ता मौके पर पहुंचकर युवाओं के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।
दुकान का शट्टर बंद होने के कारण आग पर काबू पाने मे काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद जेसीबी से दुकान का शट्टर तोड़ा गया। युवाओं ने शट्टर तोड़ने के बाद ट्रेक्टर की टंकी से करीबन एक घंटे की कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। इधर सूचना मिलने के काफी देर बाद एश्वर्या केयर्न से फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची। केयर्न से गाडी पहुंचने तक युवाओं ने आग पर काबू पा लिया था।

आग बुझाने के लिए युवाओं ने की मशक्कत।
बायतु मे दो मंत्री फिर भी दमकल की दरकार
बायतु उपखण्ड मुख्यालय पर दमकल की सुविधा नहीं होने से आगजनी की घटनाओं के दौरान गरीब परिवारों को लाखों का नुकसान हो जाता है। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी दोनो बायतु पंचायत समिति की बायतु पनजी ग्राम पंचायत के मूल निवासी निवासी है। दोनो मंत्री बायतु के होने के बावजूद भी बायतु मे फायर ब्रिगेड की कमी होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बायतु मे दमकल की सुविधा होती तो दुकान मालिक को लाखों का नुकसान नहीं हुआ होता।
कंटेंट और फोटो : गणपत चौधरी
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp