Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
करनाल2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने SI महिला का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया गया है। चुनी गई 65 पात्रों को दीपावली से पहले जॉइनिंग दी जाएगी। पुरुष एसआई की भर्ती की प्रक्रिया भी लगभग पूरी है। जल्द ही फाइनल परिणाम घोषित किया जाएग।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि SI महिला के 65 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आयोग ने लिखित परीक्षा के बाद PST, PMT के बाद डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने के बाद फाइनल परिणाम घोषित किया है।
65 पदों की भर्ती
65 पदों की भर्ती में जनरल में 24, एससी के 12, बीसीए के 9, बीसीबी के 5, ईडब्लयूएस के 6, ईएसएम जनरल के 5, ईएसएम एससी के 1, ईएसएम बीसीए का 1, ईएसएम बीसीबी के दो पद तय किए थे। इन पदों पर 65 एसआई चुनने के बाद 22 को वेटिंग सूची में डाला गया है। एक वर्ष तक 65 पदों में से जो भी पद खाली हाेंगे, उन पर वेटिंग के पात्रों को लिया जाएगा।
100 अंकों से बनी मेरिट
आयोग ने 80 अंकों की लिखित परीक्षा ली। सोशल इकोनॉमिक क्राइटेरिया के 10 अंक और एडिशनल क्वालिफिकेशन के 10 अंक तय किए गए थे। जनरल की मेरिट 66.60 पर, एससी की 60.80 पर, बीसीए की 62.20 पर, बीसीबी की 65.80 पर और ईडब्ल्यूएस की 66.60 पर रही।
SI भर्ती के बारे में जानिए…
HSSC द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक विज्ञापन संख्या 15/2019 व विज्ञापन संख्या 1/2020 पर 16 अगस्त 2021 तक आवेदन मांगे गए थे। 465 सब-इंस्पेक्टर के खाली पदों पर भर्ती की जा रही है। इनमें से 400 वैकेंसी पुरुष SI के लिए और 65 हरियाणा पुलिस विभाग के ग्रुप सी की महिला SI के लिए हैं। 1 लाख 58 हजार 207 पुरुषों और 56 हजार 601 महिलाओं ने आवेदन किया था।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp