Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Kanpur
- On Thursday Night Again, There Was A Fight Outside The Campus, Even After Five Days Empty Hands Of The Proctorial Board, Order To Install Cameras In Step HBTI. Kanpur
कानपुर23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) में शनिवार को हुई रैगिंग के मामले में संस्थान के हाथ पांच दिन बाद खाली हैं। रैगिंग की जांच प्रॉक्टोरियल बोर्ड कर रहा है और अभी तक यह बोर्ड किसी सीनियर छात्र को नहीं पकड़ पाया है। बोर्ड ने कई सीनियर छात्र छात्राओं के बयान दर्ज किए है लेकिन उसमे कुछ निकल कर नहीं आया है।
छात्रों के बयान के आधार पर हो रही है जांच…
संस्थान अपनी जांच छात्रों के बयान के आधार पर कर रहा है। यही वजह है कि रैगिंग के आरोपी अभी तक पकड़ से बाहर हैं। सूत्र बताते हैं कि गुरुवार देर रात रैगिंग को लेकर जूनियर और सीनियर छात्रों के बीच नवाबगंज में जमकर मारपीट भी हुई है। लेकिन यूनिवर्सिटी प्रबंधन इस बात से इंकार कर रहा है।
स्टेप एचबीटीआई की कैंटीन में लगेंगे कैमरे
वहीं संस्थान के अधिकारी मीडिया के सामने भले ही रैगिंग की बात से इंकार कर रहे हो लेकिन अधिकारी पूरे मामले को लेकर गंभीर हैं और कई मीटिंग कर चुके हैं। वहीं स्टेप एचबीटीआई की कैंटीन में रैगिंग की घटना हुई है, इसको ध्यान में रखते हुए कैंटीन के आसपास कैमरे लगाने के आदेश दिए गए हैं। कुलसचिव डॉ. नीरज कुमार सिंह ने बताया कि प्रॉक्टोरियल बोर्ड मामले की जांच कर रहा है। जल्द ही अंतिम रिपोर्ट जारी की जाएगी।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp