Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Udaipur
- Bhinder Spoke To Thousands Of Workers In The Meeting: BJP Leader Got A Call, He Has Asked That If You Give Ticket To Deependra Kunwar, Will The Public Support
उदयपुर30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बैठक में कार्यकर्ताओं को सम्ब�
प्रदेश की सबसे बहुचर्चित वल्लभनगर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के नामांकन से पहले जनता सेना राजस्थान के कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को भीण्डर राजमहल में हुई। देर रात तक चली इस बैठक में रणधीर सिंह भींडर का दिया एक बयान वल्लभनगर में चर्चा का विषय बन गया। यहां हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी उपस्थिति में रणधीर सिंह भीण्डर ने कहा कि एक भाजपा नेता का फोन उनके पास आया है। उन्होंने पूछा है कि दीपेन्द्र कुंवर को दे टिकट तो जनता सेना रहेंगी क्या साथ। भींडर के यह बोलते ही बैठक में मौजूद हजारों कार्यकर्ताओं ने हाथ लहरा कर कहा कि हम सभी कांग्रेस विरोधी विचारधारा के हैं और आपके साथ हैं और हमेशा आपके साथ रहेंगे।
बता दें कि भींडर की पत्नी दीपेंद्र कुंवर भाजपा में हैं। वहीं वल्लभनगर से टिकट को लेकर भाजपा का एक धड़ा भींडर को टिकट दिए जाने के समर्थन में है। मगर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के विरोध के चलते इसमें अड़चन आ रही है। हालांकि इस बार बीजेपी वल्लभनगर में हर हाल में चुनाव जीतना चाहती है। इसे देखते हुए भींडर को साधने में लगी है। क्योंकि अगर भींडर अलग चुनाव लड़ते हैं तो यह बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी। इसी को देखते हुए भींडर की पत्नी दीपेंद्र कुंवर को टिकट देने पर भी बीजेपी में विचार किया जा रहा है।
200 विधायकों में मुझे पहचान दिलाने वाले कटारिया : भीण्डर
इधर बैठक में भीण्डर ने कहा कि राजस्थान विधानसभा के 200 विधायकों में से कुछ एक को दिल्ली में पहचानते हैं। लेकिन मैं इस बैठक से कटारिया जी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे दिल्ली तक पहचान दिलाई। आज वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र का कोई कार्यकर्ता दिल्ली जाता हैं तो वहां भीण्डर का नाम लेते ही सीधे सवाल करते हैं कि रणधीर सिंह भीण्डर के वहां से हो क्या। बैठक को संभाग प्रभारी हरिसिंह कुराबड़, देहात जिलाध्यक्ष धर्मराज मियावत, प्रदेश जनता सेना युवा अध्यक्ष जीवन मेनारिया सहित कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सम्बोधित किया।
फोटो-वीडियो : अभिषेक श्रीमाली।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp