Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- If The Food Was Not Found For Free At The Dhaba, The Sub inspector Ran And Beat The Employees, Hours Of High voltage Drama, Imprisoned In CCTV
चंडीगढ़30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ढाबे में लगे सीसीटीवी कमैरे मे
चंडीगढ़ के सेक्टर-29 में देर रात फूड-29 ढाबे पर इंडस्ट्रियल एरिया थाने में तैनात जब एक सब इंस्पेक्टर (इंवेस्टीगेशन ऑफिसर) को मुफ्त में खाना नहीं दिया गया तो यह बात उसे बर्दाश्त नहीं हुई। आरोप है कि सब इंस्पेक्टर धमकी देने के बाद दोबारा वापस आया और खाने के रुपए मांगने वाले वर्करों को भगा- भगा कर पीटा। और तो और बेवजह ढाबे की तलाशी लेने लगे। इतना ही नहीं वर्करों के खिलाफ बेवजह एफआईआर दर्ज करने की धमकियां तक दी और ढाबे के मालिक का एक्टिवा उठाकर सरकारी गाड़ी में डाल दिया। पुलिस की गुंडागर्दी की यह सारी हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।

बिना किसी शिकायत के ढाबे में चेकिंग करता पुलिस कर्मी सीसीटीवी कैमरे में कैद
ढाबे के मालिक सेक्टर-29 निवासी अजय ने पुलिस मुख्यालय सेक्टर-9 में सब इंस्पेक्टर सत्यवान के खिलाफ लिखित में शिकायत देकर उस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी विडों पर दी शिकायत में सेक्टर-29-बी के मकान नंबर 1433/4 निवासी अजय ने बताया कि वह सेक्टर-29-सी की रेहड़ी मार्केट में फूड-29 के नाम से पिछले करीब 15 सालों से ढाबा चला रहा है। जहां पर रात करीब 10 बजे वह ढाबे पर मौजूद नहीं था। इसी दौरान वहां इंडस्ट्रियल एरिया थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सत्यवान पहुंचा जिसने ढाबे पर काम करने वाले वर्करों से बिना रुपए देने की बात कहकर खाना देने के लिए कहा। जब उसके वर्करों ने कहा कि अजय से बात करवा दो और फिर वह बिना रुपए के खाना दे सकते हैं। इसी बात से गुस्साए सत्यवान ने अजय के वर्करों को कहा कि वह रात 11 बजे सभी को देख लेगा। इसके बाद वह रात को पुलिस वर्दी में अपने दो सिपाहियों के साथ सरकारी गाड़ी में ढाबे पर पहुंचा और वेवजह ढाबे की तलाशी लेने लगा। वर्करों को सल्यवान ने कहा कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। और सभी को जेल में डाल बंद करने की धमकी भी दी। तलाशी लेने के बाद सत्यवान ने ढाबे के बाहर खड़े अजय का एक्टिवा उसी के वर्करों (दीपक व लवकुश) को सरकारी गाड़ी में डालने को कहा। जब वर्करों ने पूछा कि उनका कसूर क्या है और वह क्यों एक्टिवा सरकारी गाड़ी में डालें, तो पुलिस ने गुंडाराज दिखाते हुए उन दोनों को पीटा और डंडे भी मारे शिकायत में कहा गया कि वर्करों ने 12 बजे अजय को फोन पर बताया कि पुलिस वाले बेवजह उनसे मारपीट कर रहे है।

ढाबे के बाहर पार्क की गई वर्करों की एक्टिवा उठाते पुलिस कर्मी
जिसके बाद अजय ढाबे पर जाने लगा, तो रास्ते में उसे सब इंस्पेक्टर सत्यवान सरकारी गाड़ी में उसका एक्टिवा लेकर जाता हुआ मिल गया। जब अजय ने पूछा कि उनका कसूर क्या है, तो सत्यवान ने कहा कि सरकारी गाड़ी से अपना एक्टिवा लेकर यहां से चला जा।
2 बार कंट्रोल रूम में बजी घंटी, मेडीकल तक नहीं करवाया
अजय ने बताया कि सब इंस्पेक्टर की गुंडागर्दी की सूचना उसने पुलिस कंट्रोल रूम नंबर-112 पर दो बार दी। अजय ने सूचना देते हुए कहा था कि सब इंस्पेक्टर सल्यवान व उसके साथ आए दोनों सिपाहियों ने शराब पी रखी है और उन्होंने बेवजह उसके वर्करों को पीटा, उसके ढाबे की तलाशी ली और उसका बिना वजह एक्टिवा सरकारी गाड़ी में डाला। अजय ने यह भी कहा था कि इनका मेडीकल करवाया जाए। उसकी सूचना पर पुलिस तो पहुंची, लेकिन पीसीआर कर्मियों ने किसी भी पुलिसकर्मी का मेडीकल करवाना उचित नहीं समझा और इंवेस्टीगेशन ऑफिसर से मिलने की बात कहकर मामला रफा दफा कर दिया। जबकि उस दिन इंवेस्टीगेशन ऑफिसर तो सब इंस्पेक्टर सत्यवान खुद था। जिसके खिलाफ अजय ने पुलिस कंट्रोल रूम पर शिकायत दी थी।
डीएसपी ईस्ट गुरूमुख सिंह ने कहा कि इस मामले में अभी तक कोई शिकायकर्ता उनके पास शिकायत लेकर नहीं आया है। अगर कोई भी शिकायकर्ता इस मामले में शिकायत देता है तो मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp