Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Rohtak
- Work Started By Putting Up Black Batches From Today Due To Non fulfillment Of Nursing Officer Post And Other Pending Demands
रोहतक6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पीजीआई में काले बैच लगाकर विराेध करती स्टाफ नर्स।
हरियाणा के रोहतक जिले में स्थित पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की स्टाफ नर्सों ने नर्सिंग आफिसर पद देने और अन्य लंबित मांगे पूरी न होने पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है। स्टाफ नर्सों ने आज काले बैज लगाकर काम किया। जबकि 26 अक्तूबर से एक घंटे प्रदर्शन भी करेंगी। पीजीआई में 1200 से अधिक नर्सें हैं। नर्सों ने सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया था। इसके बाद भी मांगें पूरी न होने पर वे धरना-प्रदर्शन करेंगी। बेमियादी हड़ताल भी करेंगी।

काले बैच लगाकार विरोध करता नर्सिंग स्टाफ।
26 अक्टूबर को फूकेंगे सरकार का पुतला
नर्सिंग एसोसिएशन के प्रधान अशोक यादव ने कहा कि पीजीआईएमएस हरियाणा ही नहीं, आसपास के प्रदेशों में एक नाम था। अब लगता है सरकार संस्थान को धीरे-धीरे खत्म करना चाहती है। संस्थान में सिर्फ कुलसचिव पद पर ही स्थायी नियुक्ति है, जबकि कुलपति व अन्य पद कार्यकारी तौर पर भरे गए हैं। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में नर्सों को नर्सिंग आफिसर पद दे दिया गया है, लेकिन पीजीआई में किसी भी नर्स को पद नहीं दिया गया है। यहां मरीजों का कार्यभार है। स्टाफ मानसिक तनाव में ड्यूटी करता है, उसकी पूरी तरह अनदेखी की जा रही है। मुख्यमंत्री ने स्टाफ नर्सों को प्रशंसा पत्र जारी किए थे, वे नर्सिंग आफिसर पद नाम से है। इसके बावजूद स्टाफ नर्सों की अनदेखी की जा रही है। सरकार जल्द स्टाफ नर्स के पद को नर्सिंग आफिसर पद करे। ऐसा नहीं होने पर 18 अक्तूबर से काले बैज लगाकर कार्य करना शुरू किया। इसके बाद 26 अक्तूबर से प्रतिदिन दोपहर को विजय पार्क से कुलपति कार्यालय तक जुलूस निकालकर सरकार का पुतला फूंका जाएगा। इसके बाद भी सरकार नहीं जागी तो बेमियादी हड़ताल की जाएगी।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp