Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
जोधपुर25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जोधपुर जिले में प्रशासन गांवो के संग अभियान 2021 के अंतर्गत सोमवार 11 अक्टूबर को 12 ग्राम पंचायत मुख्यालयों में शिविर आयोजित होंगे। इसके अलावा नगर निगम उतर में वार्ड 32 व दक्षिण में वार्ड 14 में शिविर लगेंगे। जेडीए के चार जोन में सोमवार को लगेंगे शिविर
यहां आयोजित होंगे शिविर
11 अक्टूबर को पंचायत समिति केरू के ग्राम पंचायत माणकलाव, पंचायत समिति धवा के ग्राम पीपरली, पंचायत समिति बिलाडा के ग्राम मालकोसनी, पंचायत समिति भोपालगढ के ग्राम अरटिया कल्ला, पंचायत
समिति पीपाड शहर के ग्राम रियां , पंचायत समिति ओसिया के ग्राम सामराउ, पंचायत समिति तिवंरी के ग्राम बाना का बास, पंचायत समिति फलौदी के ग्राम बामणो, पंचायत समिति घंटियाली के ग्राम नारायणपुरा, पंचायत समिति चामू के ग्राम लोडता हरिदासोत और रामसर, पंचायत समिति बापिणी के ग्राम रायमलवाडा तथा उदयनगर मे शिविर आयोजित होगे।
जेडीए में यहां शिविर होंगे आयोजित
जेडीए आयुक्त कमर चौधरी ने बताया कि सोमवार 11 अक्टूबर को जेडीए में जोन पूर्व के ग्राम डिगाड़ी के सभी खसरे, जोन पश्चिम के ग्राम चैपासनी के सभी खसरे, जोन उत्तर में ग्राम मंण्डोर के अनुमोदित खसरे, जोन दक्षिण में ग्राम जोधपुर खसरा 235/1, 212, 209/4/1, 209/4/2, 236, 272 , 173, 250, 234, 234/1 496, 239, 235, 187, 188, 100, 209/3, 178, 84/3, 84/4, तथा 72 , 82, 250/1 के शिविर आयोजित होंगे।
नगर निगम में इन वार्डो के होंगे शिविर
नगर निगम उत्तर वार्ड संख्या 32 में शिविर आयोजित होगा।
नगर दक्षिण में वार्ड संख्या 14 के शिविर आयोजित होंगे।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp