Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
करनालएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
आग लगने के बाद जला हुआ कैंटर।
हरियाणा के जिले करनाल के जींद रोड पर असंध के पास डंपर व तेल के कैंटर में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर से तेल के कैंटर में आग लग गई। जिसका चालक भी आग में झुलसकर 62 वर्षीय गुरदीप सिंह जिंदा जल गया। कैंटर परिचालक चालक व डंपर के दोनों चालक और परिचालक ने कूदकर जान बचाई। हादसे रविवार रात करीब सात बजे का बताया गया है।
हादसे की सूचना पाकर असंध पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया। सबसे पहले पुलिस ने हादसे का शिकार हुए लोगाें की संभाल की। इसके बाद रास्ता खुलवाया और काबू पर पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ी को बुलाया। पुलिस ने प्राथमिक सूचना में एक व्यक्ति की मौत होने की जानकारी दी है। वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर आग पर काबू पाने में लगी है। अब तक 12 हजार लीटर पानी आग बुझाने में प्रयोग किया जा चुका है।

आग लगने के बाद जाम लोग व पुलिस।
टैंकर में सवार दूसरे चालक लखविंद्र सिंह ने बताया कि वह और उसका ताऊ गुरदीप ऐलनाबाद स्थित नड्डा पंप की दो अलग अलग गाड़ियां चलाते थे। आज एक गाड़ी आई थी। इसलिए दोनों एक ही गाड़ी में आ गए थे। पानीपत रिफाइनरी से डीजल भरके वापस ऐलनाबाद पंप पर जा रहे थे। जब यहां पहुंचे तो हादसा हो गया।
सब इंस्पेक्टर रमेश राणा ने बताया जींद की तरफ से बजरी वाला डंपर आ रहा था। जींद की तरफ तेल का कैंटर आ रहा था। करनाल-जींद मार्ग पर जींद के पास दोनों की टक्कर होने से तेल की गाड़ी में आग लग गई। तेल के कैंटर से चालक का सहायक तो हादसे से बाद नीचे उतर गया, लेकिन चालक नहीं उतर पाया। जो जिंदा जल गया। डंपर में सवार तीन व्यक्ति और कैंटर का सहायक चालक सुरक्षित है। पुलिस ने रास्ता खुलवा दिया है। अभी आग पर काबू नहीं पाया गया है। तेल में आग लगी है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp