Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Jaipur
- Depression In Corona, The Difficult Times Of That Era, The Rays Of Hope And The Way Of Flight; Illustration Of Shikha Tells A Complete Story
जयपुर6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना के दर्द, अवसाद और तड़प से लेकर उम्मीदों की उड़ान की एक ऐसी कहानी, जो न सुनाई देती है न शब्दों में पिरोई जाती है, बल्कि रंगों के समन्वय से चित्रित की जाती है। एक पूरी कहानी, जो दर्द से अहसास और फिर उससे निकालकर नई छलांग के लिए पंख देती है। शिखा सोनी, जयपुर की इस कलाकार की कहानी का चित्रण रविवार को शहरवासी देख सकेंगे।
कोरोना में कई परिवारों ने पहाड़ों जैसा दुख झेला है। अवसाद के वो पल बिताए हैं, जिसमें उम्मीद जगाने तक कोई नहीं आता। डर, खौफ और फिर खुशहाली के पल-पल का स्याह, धौला और उजास रंग शिखा की पेंटिंग्स में आप समझ सकेंगे। अपनी उम्मीदों पर आप खुद प्रतिक्रिया दे सकेंगे।
शिखा सोनी की पेंटिंग्स की एग्जीबिशन रविवार को शाम 4 से रात 8 बजे तक माह स्टूडियो में आयोजित की जाएगी।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp