Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
लखनऊ42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सोमवार को प्रदेश के 4406 बूथों पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया।
उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन में नया रिकॉर्ड बन गया। सरकार के मुताबिक, यूपी में 6 सितंबर को 33 लाख से ज्यादा लोगों को टीके लगाए गए हैं। यह अब तक का सबसे बड़ा आकंड़ा है। इससे पहले 27 अगस्त को एक दिन में 31.39 लाख लोगों को टीका लगाया गया था। इसके साथ ही प्रदेश में वैक्सीनेशन कवरेज आठ करोड़ को पार कर गया है। देश के किसी एक राज्य में किया गया यह सर्वाधिक टीकाकरण है।
लखनऊ रहा सबसे आगे
सोमवार के विशेष अभियान में टीकाकरण के लिए 13,479 केंद्र बनाए गए थे। लखनऊ में एक लाख से ज्यादा लोगों ने टीका लगवाया, जबकि 89 हजार से अधिक लोगों के वैक्सीनेशन के साथ सीतापुर दूसरे नंबर पर रहा। प्रदेश में सोमवार को एक दिन में 33,23249 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है।
तीन बड़ी तारीख जो वैक्सीनेशन के लिए अहम रही
तारीख | वैक्सीनेशन कवरेज |
6 सितंबर | 33,23,249 |
27 अगस्त | 31,39,935 |
16 अगस्त | 24,45,904 |
तीसरी लहर से लड़ाई में वैक्सीनेशन है कारगर हथियार
उत्तर प्रदेश ने इससे पहले 27 अगस्त को एक दिन में 31.39 लाख टीके लगाकर सर्वाधिक टीकाकरण का रिकार्ड बनाया था। सितंबर माह में अब तक 76,53,569 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। वहीं, अब तक 8,08,78,135 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इस तरह आठ करोड़ से अधिक टीकाकरण के साथ यूपी पहले और महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर है। जहां अब तक 6.34 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी गई है। यूपी टीकाकरण के साथ ही सर्वाधिक कोरोना जांच करने वाला प्रदेश है।

सोमवार को प्रदेशभर में वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया।
प्रदेश की स्थिति एक नजर में-
- कुल संक्रमित- 17,09,457
- कुल एक्टिव केस- 227
- अब तक ठीक हुए- 16,86,369
- कुल मौत- 22,861
- कुल वैक्सीनेशन- 8,08,78,135
- डोज एक- 6,76,73,551
- डोज दो- 1,32,04,584
28 जिले कोरोना मुक्त
प्रदेश के 28 जिले कोविड संक्रमण से मुक्त हो हो चुके हैं। अलीगढ़, अमरोहा, अयोध्या, बागपत, बलिया, बांदा, बस्ती, भदोही, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, कौशाम्बी, ललितपुर, महोबा, मथुरा, मीरजापुर, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली, सीतापुर, सोनभद्र में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। विगत 24 घंटे में हुई एक लाख 85 हजार 793 सैंपल की टेस्टिंग में 64 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 10 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए।

सोमवार रात 8 बजे तक प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति।
यूपी में कुल 227 कोविड मरीज
वर्तमान में उत्तर प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 227 है। अब तक सात करोड़ 36 लाख 38 हजार 873 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 12 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 31 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में अब तक 16 लाख 86 हजार 369 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp