Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Sikar
- Farmers Of Four Villages Submitted Dissent Letter To The District Collector: Said That They Will Not Give Land Under Any Circumstances
सीकरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद किसान।
नगर विकास न्यास सीकर ने पांच जुलाई को ट्रस्ट की मीटिंग में सीकर के सांवली मेडिकल कॉलेज के पीछे बजाज ग्राम, सालमसिंह की ढाणी, दुजोद और चंदपुरा गांव के किसानों को 3 हजार बीघा कृषि जमीन को कब्जे में लेकर कर उस पर आवासीय कॉलोनी करने का प्रस्ताव मंजूर किया। जिसके बदले किसानों को डीएलसी दर का दोगुना मुआवजा या विकसित जमीन का चौथाई हिस्सा, जिसमें 20 प्रतिशत जमीन आवासीय व 5 प्रतिशत जमीन व्यावसायिक पट्टे की देने का ऑफर दिया गया। यूआईटी के इस प्रस्ताव से किसान नाखुश है। जिसके विरोध में किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे है। जिन्होंने पूर्व में यूआईटी सचिव का घेराव किया था। यूआईटी सचिव ने किसानों को कहा कि कुछ खातेदार उन्हें जमीन देने के लिए तैयार है। जिसके जवाब में सोमवार को चारों गांव के किसानों ने कलेक्टर को असहमति पत्र सौंपा है। किसानों का कहना है कि चाहे कुछ भी हो जाए वह अपनी जमीन पर कब्जा नहीं होने देंगे। हम एक इंच जमीन भी नहीं देंगे।
किसान विजय ढाका ने बताया कि नगर विकास न्यास ने भूमाफियाओं के साथ मिलकर किसानों की उपजाऊ जमीन हड़पने का प्रस्ताव पारित किया। जिसका विरोध हम लगातार करते आ रहे है। गत दिनों यूआईटी सचिव ने हमे कहा था कि कुछ खातेदार उन्हें भूमि देने को तैयार है। इसके जवाब में हमने सोमवार को सभी किसानों का संयुक्त रूप से एक असहमति पत्र कलेक्टर को सौंपा है। चाहे कुछ भी हो हम हमारी जमीन किसी भी हाल में यूआईटी को नहीं देंगे, फिर चाहे वह हमें कितने ही ऑफर क्यों नहीं दे।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp