Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Ajmer
- There Should Be No Practical Exam On The Day Of SI Exam; Memorandum Submitted In The Name Of MDSU Vice Chancellor, Said Students Who Are Not Admitted Will Get Refund
अजमेर20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
छात्रों ने सौंपा ज्ञापन।
सब इंस्पेक्टर एग्जाम के दिन 13 से 15 सितम्बर को प्रैक्टिकल एग्जाम नहीं कराने सहित चार सूत्री मांगों को लेकर सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय (SPCGCA) के छात्रों ने महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
छात्र मोहम्मद अनीस, ऋषभ मेघवंशी, मनीष सिंह आदि ने वाइस प्रिसिंपल को सौंपे ज्ञापन में बताया कि 13, 14, 15 सितम्बर को सब इंस्पेक्टर की परीक्षा होनी है और दूसरी तरफ महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय प्रैक्टिकल एग्जाम आयोजित करवा रहा है। जिससे छात्र बहुत परेशान हो रहे है। अतः इस दिनांक को प्रायोगिक परीक्षाए ना करवाई जाए।
ज्ञापन में यह भी बताया कि पिछले सत्र 2020-21 के जिन छात्रों का प्रवेश नहीं हुआ है, उनका अभी तक प्रवेश शुल्क रिफन्ड नहीं किया गया है। वह जल्द रिफन्ड करवाया जाए। सत्र 2021-21 के प्रथम वर्ष विद्यार्थीयों के प्रवेश की रिक्त सीटों को द्वितीय वर्ष में प्रवेश देकर पूर्ण किया जाए तथा महाविद्यालय में स्थित महाराणा प्रताप सभागार पर, जो राजकीय महाविद्यालय अजमेर नाम लिखा हुआ है, उसको सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय किया जाए।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp