Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Ajmer
- Admit Card Seen And Thermal Screening Done; The Crowd Was Seen In The City Including The Centres, The Journey Was Not Easy, Where The Place Was Found, The Same Night Was Spent
अजमेर15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एडमिट कार्ड देखकर प्रवेश।
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से गृह विभाग में उप निरीक्षक/प्लाटून कमाण्डर (SI) पुलिस प्रतियोगी परीक्षा, 2021 दूसरे दिन मंगलवार को भी पहली पारी की परीक्षा दस बजे शुरू हुई। 859 पदों के लिए होने वाली इस भर्ती परीक्षा का आयोजन अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अलवर, भीलवाडा, राजसमंद व पाली जिला मुख्यालय पर किया जा रहा है। आधे घंटे पहले केन्द्र में प्रवेश दिया गया। पहली पारी में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड को देखा और थर्मल स्क्रेनिंग की गई।
पहले दिन आधे भी नहीं हुए एग्जाम में शामिल
प्रदेश में पहले दिन के लिए 2 लाख 65 हजार 677 अभ्यर्थी थे इसमें से पहली पारी में केवल 1 लाख 26 हजार 305 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। उपस्थिति का प्रतिशत 47.54 रहा। दूसरी पारी में केवल 1 लाख 26 हजार 188 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। उपस्थिति का प्रतिशत 47.50 रहा। अजमेर में कुल 35101 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, इसमें से पहली पारी में केवल 17721 तथा दूसरी पारी में 17380 अभ्यर्थी शामिल हुए।

बस स्टैंड के बाहर चौराहे पर ऐसे बिताई रात।
परीक्षा में शामिल होने के लिए आने व परीक्षा देकर जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बसों व ट्रेनों में सफर भी आसान नहीं रहा। भीड़ ज्यादा होने के कारण परेशानी उठानी पड़ी। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं व उनके साथ आने वाले बच्चों को हुई। एक दिन पहले आने वाले अभ्यर्थी जहां जगह मिली, वहीं पर रात बिताने को मजबूर रहे। बस स्टैंड व आस पास के चौराहों पर रात भर अभ्यर्थी सोते हुए देखे गए। यहां रोड लाइटों के बीच कुछ बच्चे पढ़ाई करते भी देखे गए।

बस स्टैंड पर टिकट काउन्टर के आगे पड़ी जगह में ही सो गए अभ्यर्थी।
प्रदेश में 802 और अजमेर में 100 परीक्षा केन्द्र
प्रदेश में 802 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है और अजमेर में भी 100 परीक्षा केन्द्र है। पहली पारी की परीक्षा सुबह दस बजे से शुरू हुई। इसके लिए परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित समय से करीब दो घंटे पहले ही भीड़ होना शुरू हो गया। परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के लिए पुलिस जवानों की तैनाती भी की गई है। परीक्षा दो सत्रों में होनी है। पहली पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक है। पहली पारी में हिंदी का पेपर है। दूसरी पारी में GK का पेपर आयोजित होगा। तीन दिन तक चलने वाली इस भर्ती परीक्षा के लिए कुल 7.95 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

रोडवेज बसों में सफर के लिए बस स्टैंड पर रात भर ऐसे रही भीड़
यहां पर इतने है परीक्षा केंद्र
जयपुर 135, जोधपुर 76, उदयपुर 87, भरतपुर 65, अजमेर 100, बीकानेर 65, कोटा 62, राजसमंद 20, पाली 25, अलवर 45, भीलवाड़ा 22

रोडवेज बस स्टैंड पर ऐसे लगी रही भीड़
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp