Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- No Clarity Yet Whether The Elections Of The PU Campus Students’ Council (PUCSC) Will Be Held Or Not This Time.
चंडीगढ़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
PU सीनेट चुनावों के बाद, पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (PUTA) ने भी चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
कोरोना महामारी के बीच पिछले साल PU में स्टूडेंट काउंसिल चुनाव नहीं हुए थे और मई 2020 में अंतिम कार्यकाल समाप्त होने के बाद PU में कोई काउंसिल अस्तित्व में नहीं है।इसके बावजूद PU कैंपस सोमवार से फिर से खुलने के लिए तैयार हैं लेकिन अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है कि PU में स्टूडेंट काउंसिल के चुनाव होंगे या नहीं।
पिछले साल जुलाई में PU सिंडिकेट की बैठक के दौरान भी इस मामले पर चर्चा हुई थी। इस मामले को देखने और चुनाव होने तक पिछली काउंसिल को विस्तार दिया जा सकता है या नहीं, यह तय करने के लिए एक पैनल का भी गठन किया गया था, लेकिन उसके बाद यूनिवर्सिटी द्वारा कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी।
PU के डीन स्टूडेंट वेल्फेयर (DSW) एसके तोमर ने कहा कि वह इस मामले पर टिप्पणी नहीं कर सकते हैं और यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को फैसला करना होगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि जब भी स्टूडेंट्स ने अपनी शिकायतों के लिए यूनिवर्सिटी अथॉरिटी से संपर्क किया तो उन्होंने उनकी शिकायतों का समाधान किया जाता है।

मई 2020 के बाद PU में कोई काउंसिल अस्तित्व में नहीं है। फाइल फोटो
वहीं पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन (PSU-ललकार) के अमन ने कहा कि चुनाव हर जगह हुए हैं और स्टूडेंट काउंसिल के लिए भी चुनाव होना चाहिए। यूनिवर्सिटी ने चरणबद्ध तरीके से फिर से कैंपस को खोलना शुरू कर दिया है, इसलिए स्टूडेंट्स भी चुनाव की मांग करने लगेंगे। अधिकारियों को इनका संचालन करने की योजना बनाना शुरू कर देना चाहिए।
वहीं स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया (SOI) के माधव शर्मा के मुताबिक चुनाव इसलिए होने चाहिए, क्योंकि PU में नामांकित हजारों स्टूडेंट्स को प्रतिनिधित्व की जरूरत है। अधिकारी व्यक्तिगत तौर पर स्टूडेंट्स के मुद्दों का समाधान नहीं कर सकते हैं।
स्टूडेंट्स फॉर सोसाइटी (SFS) के प्रेजिडेंट संदीप ने कहा- जैसे सीनेट के चुनाव हो रहे हैं, यूनिवर्सिटी को भी तुरंत स्टूडेंट चुनाव कराने की योजना बनाना शुरू कर देना चाहिए। चरणबद्ध रूप से फिर से खोलने के साथ,कैंपस के जीवन के हर पहलू को बहाल किया जाना चाहिए। बता दें कि PU सीनेट चुनावों के बाद, पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (PUTA) ने भी चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp