Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- PGI Stops Covid Test On OPD Patients; Tests Will Also Be Stopped In GMCH 32 If The Number Of Patients Increases.
चंडीगढ़25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
PGI ने मरीजों के लिए रैपिड एंटीजन टेस्टिंग और RTPCR टेस्ट्स के लिए तब तक रोक लगा दी है।
OPD में मरीजों की भीड़ के कारण, PGI ने मरीजों के लिए रैपिड एंटीजन टेस्टिंग और RTPCR टेस्ट्स के लिए तब तक रोक लगा दी है जब तक कि उन्हें सर्जरी या एडमिशन की जरूरत न हो। सूत्रों के मुताबिक इतनी बड़ी संख्या में मरीजों की जांच करना हर रोज संभव नहीं है।
PGI में एक फैकल्टी ने बताया कि शुरुआत में PGI OPD में आने वाले हर 10वें मरीज का टेस्ट कर रहा था, लेकिन मरीजों की आमद बढ़ने के बाद टेस्ट बंद कर दिया गया। अब सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क अनिवार्य कर दिए गए हैं।
वहीं GMCH-32 में MS प्रोफेसर सुधीर गुप्ता ने कहा कि OPD में मरीजों की संख्या बढ़ने पर GMCH-32 में भी टेस्ट्स रोक दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हम OPD के दौरान सभी मरीजों के रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) कर रहे हैं, लेकिन अगर मरीजों की संख्या में वृद्धि होती है, तो हमें टेस्ट्स के अलावा अन्य नियमों के बारे में सोचना होगा, क्योंकि टेस्ट्स सभी के नहीं किए जा सकते हैं।
इसके अलावा इनमें से किसी भी अस्पताल ने वैक्सीनेशन की कम-से-कम एक डोज भी अनिवार्य नहीं की है। पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक वैक्सीनेशन के बाद भी माइल्ड से मॉडरेट इंफेक्शन की संभावना बनी रहती है। इसलिए सभी से मास्क पहनना बंद नहीं करने के लिए कहते हैं क्योंकि यह अभी भी कोविड के खिलाफ एक मजबूत सुरक्षा कवच बना हुआ है।
वहीं PGI निदेशक प्रोफेसर जगत राम ने कहा कि PGI ने वैक्सीनेशन को अनिवार्य नहीं किया है। हालांकि मरीजों को वैक्सीनेशन की सलाह दी जाती है। लेकिन अस्पताल में मेडिकल और सर्जिकल ट्रीटमेंट के चलते एडमिशन के लिए RT-PCR की जरूरत होती है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp