Smart Newsline (SN)
Get Latest News from Smart Newsline on Whatsapp (Click to Join)
फरीदाबाद10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की ओर से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) की जारी रैंकिंग्स में मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज ने बेहतरीन स्थान प्राप्त किया है। इस वर्ष रैंकिंग में 6000 से अधिक संस्थानों ने भाग लिया था। इसमें मानव रचना ने देश के सरकारी, आईआईटी, एनआईटी और निजी संस्थानों में बढ़िया स्थान हासिल किया है। एमआरआईआईआरएस के मानव रचना डेंटल कॉलेज के अधीन फैकल्टी ऑफ डेंटल साइंसेज ऑल ओवर इंडिया में 39वें नंबर पर रहा। जबकि हरियाणा में तीसरे नंबर पर रहा। पीजीआई रोहतक और एमएमयू अंबाला पहले और दूसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग में मानव रचना ने ऑल ओवर इंडिया में 118 वीं रैंक हासिल की है। जबकि हरियाणा में तीसरे स्थान पर है।
मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला ने कहाकि यह रैंकिंग्स उनके लिए बहुत विशेष हैं क्योंकि मानव रचना 25वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने कहा उनके यहां सभी पाठ्यक्रमों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सर्वोत्तम बुनियादी ढांचे, उद्योग समर्थन और उत्कृष्ट प्लेसमेंट दी जाती है।
For breaking news and live news updates, like Smart Newsline on Facebook or follow us on Twitter & Whatsapp